जोधपुर.जिले की सरदारपुरा विधानसभा सीट से अशोक गहलोत चुनाव जीत चुके हैं. उन्होंने भाजपा के महेंद्र सिंह राठौड़ को 26396 वोटों से चुनाव हरा दिया है. यहां गहलोत को 96869 वोट मिले, जबकि भाजपा प्रत्याशी को 70463 वोट पड़े. हालांकि, बतौर मुख्यमंत्री चुनाव लड़ने के बावजूद गहलोत अपनी गत जीत के आंकड़े को भी बरकरार नहीं रख पाए. साल 2018 में गहलोत 45 हजार से अधिक मतों से चुनाव जीते थे. इस बार रिकॉर्ड मतों से उनके जीत के दावे किए जा रहे थे, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पाया और वो 26396 मतों से जीते.
अपने बूथ पर हार गए गहलोत :वहीं, गहलोत अपने मतदान केंद्र से पीछे रहे. जैन स्कूल स्थित बूथ संख्या 111 पर भाजपा को 462 मत मिले, जबकि कांग्रेस को 419 वोट पड़े यानी इस बूथ पर भाजपा कांग्रेस से 43 वोट अधिक पड़े.
वहीं, सरदारपुरा सीट सबसे हॉट सीटों में से एक थी, क्योंकि यहां से कांग्रेस के दिग्गज नेता व सीएम अशोक गहलोत चुनावी मैदान में थे. गहलोत यहां से लगातार 6वीं बार चुनाव जीते हैं. उन्होंने पहली बार 1977 में यहां से चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी, तभी से वो इस सीट से लगातार दावेदारी करते रहे हैं. बता दें कि साल 1998 में कांग्रेस नेता मानसिंह देवड़ा ने ये सीट अशोक गहलोत के लिए छोड़ी थी. देवड़ा के इस्तीफे के बाद यहां हुए उपचुनाव में गहलोत को जीत मिली थी और वो पहली बार विधायक बने थे. हालांकि, इससे पहले वे मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके थे. 1998 के उपचुनाव के बाद गहलोत लगातार छठवीं बार सरदारपुरा सीट से विधायक बने हैं.