जोधपुर.जिला पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे अपराधियों के खिलाफ विशेष धरपकड़ अभियान के तहत मंगलवार को झंवर थाना पुलिस ने प्रदेश स्तर पर टॉप 25 अपराधियों में शामिल श्रवण बिश्नोई को एक पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किया गया शख्स वांछित अपराधी है और पुलिस को पिछले काफी समय से इसकी तलाश की. फिलहाल पुलिस इससे पूछताछ करने में जुटी हुई है.
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किया गया कि श्रवण विश्नोई झंवर थाने का हिस्ट्रीशीटर है और इसके खिलाफ झंवर थाने में दर्ज मामले में लंबे समय से वांछित था. इसके खिलाफ जोधपुर कमिश्नरेट के अलावा विभिन्न थानों में करीब 26 से अधिक संगीन धाराओं में मुकदमें दर्ज हैं.