जोधपुर.शेरगढ़ सिलेंडर विस्फोट हादसे में लगातार (Jodhpur Cylinder Blast Case) मृतकों की संख्या बढ़ रही है. घटना के 24 घंटे बाद इलाज के दौरान 5 और लोगों की मौत हो गई. मरने वालों की शिनाख्त पूनम (11), सुवा कंवर (60), प्रकाश (16), कवराज सिंह (19) व सुरेंद्र सिंह के रूप में हुई है. जिन्हें हादसे के बाद अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. ये सभी महात्मा गांधी अस्पताल के आईसीयू व बर्न यूनिट में भर्ती थे. जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, अब भी करीब 20 लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
इधर, शनिवार सुबह भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह (BJP National General Secretary Arun Singh) जोधपुर पहुंचे और अस्पताल जाकर उन्होंने इलाजरत जख्मियों के परिजनों से मुलाकात की. साथ ही उन्होंने परिजनों को हरसभंव मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया. इस दौरान मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए अरुण सिंह ने कहा कि घटना हृदय विदारक थी. जिसमें छोटे बच्चे और महिलाएं बड़ी संख्या में जख्मी हुए हैं. अब भी कई लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. ऐसे में उनके उपचार में कोई कमी न हो, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं.