राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर: कारगिल शहीदों की याद में बीएसएफ ने निकाली कैमल सफारी

26 जुलाई के दिन कारगिल विजय दिवस मनाने के लिए एवं कारगिल के शहीदों को याद करने के लिए इस युद्ध के 20 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में सीमा सुरक्षा बल जोधपुर की ओर से 22 जुलाई से लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.

जोधपुर: कारगिल शहीदों की याद में बीएसएफ ने निकाली कैमल सफारी

By

Published : Jul 24, 2019, 1:00 PM IST

जोधपुर. 26 जुलाई कारगिल विजय दिवस मनाने के लिए एवं कारगिल के शहीदों को याद करने के लिए है. इस युद्ध के 20 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में सीमा सुरक्षा बल जोधपुर की ओर से 22 जुलाई से लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इस कड़ी में बुधवार को बीएसएफ फ्रंटियर मुख्यालय से कैमल सफारी निकाली गई. बीएसएफ के प्रशिक्षित ऊंट सजे धजे गाजे बाजे के साथ शहर के प्रमुख मार्ग से निकलते हुए वापस बीएसएफ मुख्यालय पहुंचे.

जोधपुर: कारगिल शहीदों की याद में बीएसएफ ने निकाली कैमल सफारी

इस दौरान ऊंटों पर सवार बीएसएफ बैंड ने देशभक्ति गीत, राजस्थानी गीतों की स्वर लहरियां बिखेरी. पावटा चौराहे पर लोगों ने जवानों का स्वागत भी किया. जोधपुर बीएसएफ के डीआईजी एमएस राठौड़ ने बताया कि कारगिल के शहीदों को याद करने, देश के युवाओं में राष्ट्रभाषा और सेना के सम्मान बढ़ाने के उद्देश्य से बीएफ यह कार्यक्रम आयोजित कर रही है.देश में भारतीय वायुसेना भी करगिल के शहीदों की याद में जोधपुर एयरफोर्स स्टेशन पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रही है. इस कड़ी में एयर फोर्स में एयर शो का भी आयोजन किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details