नाथूसिंह राठौड़ ने क्या कहा... जोधपुर.माता का थान थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुई वकील जुगराज चौहान की हत्या को लेकर चल रहे आंदोलन का निस्तारण हो गया है. शुक्रवार को अंतिम संस्कार होगा. मृतक वकील जुगराज चौहान के परिजनों ने अधिवक्ताओं से निवेदन किया कि वह अपने परिजन का अंतिम संस्कार करना चाहते हैं. हिंदू परंपरा के अनुसार मौत के बाद इतने दिनों तक शव को रखा नहीं जा सकता.
परिजनों के निवेदन पर वकीलों ने शव के पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार के लिए अनुमति दे दी, जिसके बाद महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी के बाहर चल रहा धरना समाप्त हो गया. जुगराज चौहान के अंतिम संस्कार में अधिवक्ता भी शामिल होंगे. हालांकि, अधिवक्ताओं का कहना है कि जिस तरीके से वकीलों पर हमले हो रहे हैं, इसको लेकर लंबित एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग को लेकर हम आंदोलनरत रहेंगे. इसको लेकर बड़े स्तर पर रणनीति बनाई जाएगी. राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष नाथूसिंह राठौड़ ने बताया कि परिजनों के आग्रह पर पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार होगा. हमारी मांगों को लेकर हम आंदोलनरत रहेंगे.
दिव्या मदेरणा का ट्वीट... दिव्या ने मुख्यमंत्री को याद दिलाया वादा : वकीलों के इस आंदोलन को शुरू से ही समर्थन कर रहीं ओसियां के विधायक दिव्या मदेरणा ने आज एक बार फिर उनका समर्थन करते हुए सरकार से मांग की है कि वह एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करे. शुक्रवार को दिव्या मदेरणा ने कांग्रेस के 2018 के घोषणा पत्र का फोटो लगाकर ट्वीट किया, जिसमें लिखा हुआ था कि वकीलों के लिए प्रोटक्शन एक्ट कांग्रेस सरकार बनने पर लागू किया जाएगा. दिव्या ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि घोषणापत्र को सरकारी दस्तावेज का दर्जा दिया गया है, इसलिए इसी सत्र में इसे लागू करें.
रविवार को महापड़ाव : राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रणजीत जोशी ने रविवार को जोधपुर में वकीलों के महापड़ाव की घोषणा की है. उन्होंने बताया कि इसके तहत पूरे राजस्थान से वकील जोधपुर में एकत्र होंगे. इस महापड़ाव में प्रोटेक्शन एक्ट को लेकर होने वाले आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी. वहीं, आज इस हत्याकांड के विरोध में जयपुर में वकीलों ने रैली निकाली और विरोध जताया.