राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सऊदी अरब की जेल में बंद था झुंझुनूं का छाजू राम, मंत्री शेखावत के प्रयास से हुई घर वापसी - मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत

सऊदी अरब की जेल में 6 महीने से बंद झुंझुनूं के छाजू राम की भारत वापसी हो गई है. मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के प्रयास के बाद छाजू को भारत लाया जा सका है.

Jhunjhunu man stuck in Saudi Arabia returned with the efforts of Gajendra Singh Shekhawat
सऊदी अरब की जेल में बंद था झुंझुनूं का छाजू राम, मंत्री शेखावत के प्रयास से हुई घर वापसी

By

Published : Jul 14, 2023, 10:28 PM IST

Updated : Jul 14, 2023, 10:46 PM IST

जोधपुर.केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के प्रयासों से सऊदी अरब की जेल में बंद झुंझुनू के उदयपुरवाटी निवासी छाजू राम जांगिड़ की गुरुवार को स्वदेश वापसी हो गई. छाजू राम और उनके परिवार ने केंद्रीय मंत्री शेखावत का आभार जताया है. उदयपुरवाटी के खरबासों की ढाणी निवासी छाजू राम जांगिड़ वर्ष 2017 में कमाने के लिए सऊदी अरब गए था. वहां ट्रक चलाने लगा. उसके साथी चालकों ने पाकिस्तानियों के साथ सांठ-गांठ कर फंसा दिया था. कई दिनों तक उनके चंगुल में रहने के बाद उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. करीब 6 माह तक जेल में रहने के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय के सहयोग से छाजू की रिहाई हुई है.

साथी ने दिया दगाःछाजू राम ने बताया कि 18 अक्टूबर, 2017 को अल सोहीन ट्रांसपोर्ट कंपनी में उसे चालक की नौकरी मिली. वहां दौलत सिंह निवासी बड़ाऊ रसूलपुर ने उनसे दोस्ती कर ली. हालांकि, दोनों की कंपनी अलग-अलग थी. एक दिन दौलत ने सप्लाई के दौरान साथ-साथ चलने की बात कही. रास्ते में उसने उनका ट्रक पार्क करवा दिया और चाय-पानी के बहाने एक कमरे में ले गया. छाजू राम ने बताया कि मैंने बाहर आकर देखा तो तीन पाकिस्तानयों समेत आधा दर्जन लोग मेरे ट्रक से दूसरे ट्रक में सामान शिफ्ट कर रहे थे. मैंने उन्हें रोका, तो मेरे साथ मारपीट की. वो मुझे बंधक बनाकर जंगल ले गए. वहां तीन अन्य के हवाले कर दिया.

पढ़ेंःमृत्यु प्रमाण पत्र बन जाने के बाद जिंदा लौटे हनुमान, जानिए आखिर क्यों रहे 33 साल घर से दूर

मारपीट करने वालों ने वसूले 7 लाखः छाजू राम ने बताया कि कुछ दिन बाद वे मारपीट कर मुझसे पैसों की डिमांड करने लगे. परिवारवालों ने कर्जा लेकर भारत से 8-10 बार में साढ़े 7 लाख रुपए भेज दिए. इसके बावजूद उन्होंने मुझे नहीं छोड़ा. उनके चंगुल में छह माह तक फंसा रहा. दूसरी तरफ बंधक बनाने वालों ने मेरी कंपनी का ट्रक बेच दिया और सामान पार कर दिया. ऐसे में वहां मुझे ढाई साल की सजा सुनाई गई और दूसरी तरफ कंपनी ने भी ढाई लाख का क्लेम कर दिया. छाजू राम ने बताया कि मुझे स्वदेश वापसी सपने जैसा लग रहा था. मैंने घर वापसी की उम्मीद छोड़ दी थी.

पढ़ेंःमाशूका की मोहब्बत में पिता ने बदला था धर्म, बेटे ने प्रेमिका के प्यार में बैंड-बाजा-बारात के साथ की घर वापसी

मंत्री शेखावत से संपर्क हुआ, तो खुली राहः छाजू राम के बेटों ने केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से संपर्क कर आपबीती बताई. उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर से बात की और विदेश मंत्रालय ने सऊदी अरब में वकील की व्यवस्था करवाई. तब कहीं जाकर जेल से छूट पाए. वतन वापसी पर छाजू राम जांगिड़, उनकी पत्नी माया देवी, बेटा आशीष, शिवम, प्रिन्स, बेटी पूजा व आरती ने केंद्रीय मंत्री शेखावत का आभार जताया है. छाजू राम के घर पहुंचते ही सालों से परेशान परिजन और रिश्तेदार खुशी से झूम उठे हैं.

Last Updated : Jul 14, 2023, 10:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details