जोधपुर.केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के प्रयासों से सऊदी अरब की जेल में बंद झुंझुनू के उदयपुरवाटी निवासी छाजू राम जांगिड़ की गुरुवार को स्वदेश वापसी हो गई. छाजू राम और उनके परिवार ने केंद्रीय मंत्री शेखावत का आभार जताया है. उदयपुरवाटी के खरबासों की ढाणी निवासी छाजू राम जांगिड़ वर्ष 2017 में कमाने के लिए सऊदी अरब गए था. वहां ट्रक चलाने लगा. उसके साथी चालकों ने पाकिस्तानियों के साथ सांठ-गांठ कर फंसा दिया था. कई दिनों तक उनके चंगुल में रहने के बाद उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. करीब 6 माह तक जेल में रहने के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय के सहयोग से छाजू की रिहाई हुई है.
साथी ने दिया दगाःछाजू राम ने बताया कि 18 अक्टूबर, 2017 को अल सोहीन ट्रांसपोर्ट कंपनी में उसे चालक की नौकरी मिली. वहां दौलत सिंह निवासी बड़ाऊ रसूलपुर ने उनसे दोस्ती कर ली. हालांकि, दोनों की कंपनी अलग-अलग थी. एक दिन दौलत ने सप्लाई के दौरान साथ-साथ चलने की बात कही. रास्ते में उसने उनका ट्रक पार्क करवा दिया और चाय-पानी के बहाने एक कमरे में ले गया. छाजू राम ने बताया कि मैंने बाहर आकर देखा तो तीन पाकिस्तानयों समेत आधा दर्जन लोग मेरे ट्रक से दूसरे ट्रक में सामान शिफ्ट कर रहे थे. मैंने उन्हें रोका, तो मेरे साथ मारपीट की. वो मुझे बंधक बनाकर जंगल ले गए. वहां तीन अन्य के हवाले कर दिया.
पढ़ेंःमृत्यु प्रमाण पत्र बन जाने के बाद जिंदा लौटे हनुमान, जानिए आखिर क्यों रहे 33 साल घर से दूर