जोधपुर. शहर में गुरुवार को भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा निकाली गई. इससे पहले बुधवार को नेत्रोत्सव कार्यक्रम मनाया गया था. अगले दिन भगवान जगन्नाथ, माता सुभद्रा और बलभद्र की रथ यात्रा साधु-संतों और आत्मीय स्वजनों के सान्निध्य में शोभा यात्रा निकाली गई.
मधुबन के मधुकेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट की ओर से आयोजित भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के लिए रथ को फूल-पत्तियों से सजाया गया. बुधवार को भगवान जगन्नाथ 14 दिनों की रुग्णावस्था के बाद स्वस्थ होकर निज मंदिर में विराजमान हुए. इस मौके पर बुधवार को नेत्रोत्सव कार्यक्रम मनाया गया था. इसके अगले दिन रथ यात्रा का आयोजन किया जाता है. रथ यात्रा मधुबन के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए भगवान जगन्नाथ, माता सुभद्रा और बलभद्र की रथ यात्रा साधु-संतों और आत्मीय स्वजनों के सान्निध्य में निकाली गई. इस दौरान रथ को रस्सी से खींचा गया. यात्रा के दौरान विभिन्न मोहल्ला विकास समिति एवं व्यापारिक संघ द्वारा स्वागत एवं पुष्प वर्षा की गई.