बिलाड़ा (जोधपुर).शिकारियों ने पहले हिरण का शिकार किया और बाद में धारदार हथियार से शव को एक पेड़ पर लटकाकर खाल उतार मांस ले गए. वे हिरण की खाल और कुछ अवशेष वहीं फेंककर चले गए. गुरुवार के दिन इन अवशेषों पर ग्रामीणों की नजर पड़ने से घटना का खुलासा हुआ. मौके बड़े पैमाने पर पर्यावरण प्रेमियों जमा होकर प्रशासन से शिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर गिरफ्तार करने की मांग पर डटे रहे. वहीं मौके पर मौजूद एक संदिग्ध व्यक्ति से बिलाड़ा पुलिस और वन विभाग के अधिकारी पूछताछ कर रहे है.
वहीं मौके पर मिले अवशेषों का आज यानि शुक्रवार को पशु चिकित्सक टीम द्वारा पोस्टमार्टम किया जाना है. दूसरी ओर लांबा बाला रावर के वन क्षेत्र में स्वच्छंद विचरण करने वाले राज्य पशु हिरणों बहुतायत में होने पर शिकारी प्रशासन की नाकामी का फायदा उठाकर शिकार कर आसानी से बच जाते हैं, जिससे पर्यावरण संरक्षण के संगठनों और ग्रामीणों में गहरा व लंबा आक्रोश रहता है.