जोधपुर. जिले की आबकारी विभाग की टीम ने मंगलवार रात को नागौर हाईवे स्थित देसुरिया गांव में दबिश देकर दुकानों की आड़ में अवैध शराब की फैक्ट्री पर छापेमारी की. आबकारी विभाग की टीम ने फैक्ट्री से भारी मात्रा में शराब के पव्वे, कार्टून और मशीनरी बरामद की है.
लाखों रुपये की अवैध शराब जब्त आबकारी विभाग की टीम ने देशी शराब के 4600 पव्वे, 95 कार्टून, 16 हज़ार ढक्कन, विभिन्न फ्लेवर की बोतलों सहित अन्य सामान जब्त कर एक युवक को गिरफ्तार भी किया है. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम हरु सिंह को बताया जा रहा है. फैक्ट्री मालिक छापेमारी से पहले ही फरार हो गया.
पढ़ेंःजयपुर ग्रामीण पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध रूप से की जा रही अफीम की खेती का किया पर्दाफाश
बता दें, कि आबकारी विभाग के अधिकारी उदय भान सिंह चारण के अनुसार मुखबीर के जरिए आबकारी कर विभाग टीम को सूचना मिली कि करवड़ थाना क्षेत्र के नागौर हाईवे के पास दुकान की आड़ में अवैध शराब की फैक्ट्री चल रही है. जिस पर टीम मौके पर पहुंची और देखा तो मौके पर भारी मात्रा में शराब के कार्टून और शराब के अलग-अलग ब्रांड के लेबल बरामद हुए, साथ ही शराब बनाने की मशीनरी भी बरामद हुई. जिस पर आबकारी विभाग की टीम ने मौके से लाखों लीटर अवैध शराब को जब्त कर लिया. साथ ही एक युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल आबकारी विभाग की टीम फैक्ट्री संचालक की भी तलाश कर रही है.