राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गहलोत सरकार ने शुरू की आयोगों में नियुक्ति, संगीता बेनीवाल को बनाया बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष - बाल संरक्षण आयोग

राजस्थान की गहलोत सरकार ने लंबे समय से खाली चल रहे आयोगों के पदों पर अध्यक्ष और सदस्य मनोनीत करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में शुक्रवार को बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों के नामों की घोषणा की. अध्यक्ष पद के लिए जोधपुर देहात कांग्रेस की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल को मनोनीत किया गया है.

गहलोत सरकार ने संगीता बेनीवाल को बाल संरक्षण आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया

By

Published : Jun 29, 2019, 1:48 AM IST

जयपुर. विधानसभा चुनाव के बाद से खाली पड़े आयोगों के पदों को राजस्थान की गहलोत सरकार ने भरना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में शुक्रवार को बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष पद के लिए जोधपुर कांग्रेस देहात की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल को मनोनीत कर दिया गया. वहीं, शैलेंद्र पांडेय, डॉ. विजेंद्र सिंह और प्रहलाद सहाय को आयोग के सदस्य के रूप में चुना गया है.

बता दें कि पूर्ववर्ती वसुंधरा सरकार के समय मनन चतुर्वेदी राज्य बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष थीं. लेकिन प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होने के बाद आयोगों के अध्यक्षों ने इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद से यह पद लगातार खाली चल रहे था. करीब 6 महीने से खाली चल रहे इन पदों को भरने की प्रक्रिया अब शुरू हो गई है.

इसी कड़ी में लोकसभा चुनाव के दौरान वैभव गहलोत के चुनाव प्रचार में काफी सक्रिय रही जोधपुर कांग्रेस देहात के अध्यक्ष संगीता बेनीवाल को उनकी सक्रियता का लाभ मिला है और उन्हें बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया है.

गहलोत सरकार ने संगीता बेनीवाल को बाल संरक्षण आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया
जाहिर है, प्रदेश में कई ऐसे आयोगों के पद अभी भी खाली हैं, जो महत्वपूर्ण हैं. ऐसे में आयोग के अध्यक्ष पदों को भरने की प्रक्रिया हो चुकी है. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही राज्य महिला आयोग सहित अन्य अंगों को नए अध्यक्ष मिलेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details