लूणी (जोधपुर).जोधपुर कमिश्नरेट क्षेत्र झंवर थाना हलके में एक गांव की रहने वाली 17 साल की किशोरी की दो युवकों ने गैंग रेप के बाद वीडियो बना डाला. फिर इस वीडियो से इसका देह शोषण किया. लगातार तीन महीने तक देह शोषण की शिकार पीड़िता बुधवार को झंवर थाने पहुंची और केस दर्ज करवाया. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाने के साथ अब बदमाशों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है.
थानाधिकारी मनोज कुमार ने बताया, 17 साल की किशोरी की तरफ से रिपोर्ट दी गई. इसमें आरोप है कि दो अलग-अलग गावों के रहने वाले युवकों ने दो तीन महीने पहले उससे गैंग रेप कर वीडियो बनाया था. फिर इस वीडियो को सार्वजनिक करने की धमकी देकर देह शोषण करने लगे.