राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

निशाने पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अशोक गहलोत को बताया था राजनीति का रावण...

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में गजेंद्र सिंह शेखावत ने विवादित बयान दिया था. उन्होंने सीएम अशोक गहलोत की तुलना 'रावण' से की थी. इस बयान को लेकर केंद्रीय मंत्री कांग्रेस समर्थकों के निशाने पर आ गए हैं. ओएसडी लोकेश शर्मा ने भी निशाना साधा और माफी की मांग की है.

Shekhwat Comment on Gehlot
निशाने पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत

By

Published : Apr 28, 2023, 3:47 PM IST

जोधपुर.केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को राजनीति के रावण बताने के बयान को लेकर सियासत गरमा गई है. कांग्रेस कार्यकर्ता ने सोशल मीडिया पर शेखावत को निशाने पर ले रखा है. शेखावत ने गुरुवार को सीकर में जनाक्रोश घेराव में मुख्यमंत्री पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि अगर राजस्थान में रामराज्य स्थापित करना है तो राजनीति के रावण अशोक गहलोत की विदाई करनी होगी. यानी गहलोत के रहते राम राज्य नहीं होगा.

गजेंद्र सिंह शेखावत के इस बयान को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा ने सोशल मीडिया पर इस बयान को लेकर टिप्पणी करते हुए ट्वीट किया कि गजेंद्र सिंह शेखावत का ये बयान बेहद निंदनीय है. इस तरह के बयान देकर मुख्यमंत्री जी का नहीं, बल्कि राजस्थान के लोगों का अपमान कर रहे हैं, जो अपने सीएम को असीम प्यार और सम्मान देते हैं. मुख्यमंत्री जिस तरह से लगातार प्रदेश को विकास की बुलंदियों पर ले जा रहे हैं, कमरतोड़ महंगाई से राहत दे रहे हैं, वो भाजपा से सहन नहीं हो रहा है.

निशाने पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत

पढ़ें :Chittorgarh Janakrosh Mahagherao: गजेंद्र शेखावत का विवादित बयान, सीएम गहलोत को बताया राजनीति का रावण

मुख्यमंत्री के ओएसडी ने आगे कहा कि भाजपा का फ्रस्ट्रेशन साफ दिख रहा है. जोधपुर शहर विधायक मनीषा पंवार ने बयान को खेदजनक बताया. पंवार ने कहा कि मुख्यमंत्री के लिए केंद्रीय मंत्री के शब्द उनका स्तर बताते हैं. उनको माफी मांगनी चाहिए.

ओएसडी लोकेश शर्मा का ट्वीट...

लोगों ने भी बताया बयान को अशोभनीय : सोशल मीडिया पर कांग्रेस समर्थक और लोगों ने केंद्रीय मंत्री शेखावत के इस बयान को अशोभनीय बताते हुए सीएम गहलोत और जनता का अपमान बताया. साथ ही लोगों ने कमेंट किए कि गहलोत जनता के जननायक हैं, यह उनका और हमारा अपमान है. शेखवात को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details