जोधपुर. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बुधवार देर शाम जोधपुर आएंगी. यहां पर वह रात्रि विश्राम करेंगी. अगले दिन नागौर में खरनाल तेजाजी मंदिर में दर्शन करने जाएंगी. मंगलवार रात को राजे का आधिकारिक दौरे का कार्यक्रम आने के बाद नागौर सांसद और आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया. बेनीवाल ने एक बाद एक ट्वीट कर वसुंधरा राजे को घेरने का प्रयास किया. आरोप लगाया कि वह हमेशा तेजाजी के भक्तों को धुतकारने का काम करती हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आगामी 11 मई को लोक देवता तेजाजी के मंदिर खरनाल (नागौर) में दर्शन करने के नाम पर खुद के राजनैतिक लक्ष्य को साधने के उद्देश्य से आ रही हैं.
आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने कहा कि मैं यह पूछना चाहता हूं की 2008 में जब वसुंधरा राजे ने तेजाजी के मंदिर में 11 लाख रुपए देने की घोषणा की तो आज 15 वर्षों बाद उन्हें तेजाजी की याद कैसे आई ? हनुमान बेनीवाल ने आरोप लगाया कि पानी की मांग को लेकर आंदोलित तेजाजी के भक्तों पर प्रदेश के रावला- घड़साना और टोंक जिले के सोहेला में आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलित. साथ ही हमेशा तेजाजी की जयकार करने वाले गुर्जर समाज के 80 भाइयों को इसी वसुंधरा राजे ने सत्ता में रहते हुए गोलियों से भूना.