राजस्थान

rajasthan

जोधपुर: ओसियां में किसानों का धरना 9वें दिन भी जारी, 21 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

By

Published : Aug 12, 2020, 9:26 PM IST

जोधपुर के ओसियां में किसानों का अनिश्चितकालीन धरना 9वें दिन भी जारी है. क्षेत्र के कई गांवों के सैकड़ों किसानों ने अपनी 21 सूत्रीय मांगों को लेकर बुधवार को कस्बे में विशाल जुलूस निकाला. साथ ही सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. किसानों ने तहसील कार्यालय के आगे विरोध प्रदर्शन कर एसडीएम रतनलाल रेगर को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा.

जोधपुर समाचार, jodhpur news
किसानों का अनिश्चितकालीन धरना जारी

ओसियां (जोधपुर).जिले के ओसियां में भारतीय किसान संघ के बैनर तले किसानों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को विशाल जुलूस निकाला और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके साथ ही किसानों ने एसडीएम रतनलाल रेगर को मुख्यमंत्री के नाम 21 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा. इस पर एसडीएम ने उन्हें समस्या का जल्द समाधान होने का आश्वासन दिया.

व्यापारियों ने दिया किसानों का साथ

ओसियां के चाडी चौराहे पर पिछले आठ दिनों से क्षेत्र के विभिन्न गांवों के सैकड़ों किसानों द्वारा अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन चल रहा है. ऐसे में बुधवार को कस्बे के सभी व्यापारियों ने आधे दिन अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर किसानों का साथ दिया. वहीं, कस्बे में स्थित अनाज मंडी भी बंद रही.

किसानों का अनिश्चितकालीन धरना जारी

पढ़ें-ट्रक ऑपरेटर यूनियन ने प्रशासन के खिलाफ किया जमकर प्रदर्शन, DTO अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप

भारतीय किसान संघ के जिला उपाध्यक्ष रामनरायण जांगू ने कहा कि बेमौसम बरसात, ओलावृष्टि, टिड्डी हमले जैसी प्राकृतिक आपदाओं से किसान जूझ रहे है. इस दौरान ब्याज मुक्त सहकारी ऋण में कटौती, कम विद्युत उपयोग को आधार मान कर गलत विजिलेंस कार्रवाई, बिजली बिलों में दी जा रही 833 रुपए की सब्सिडी बंद करने सहित कई मुद्दों को लेकर किसानों को मजबूरन आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार मांगों को जल्द पूरा नहीं करती है तो मजबूरन जिला स्तर पर विशाल आंदोलन करना पड़ेगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार की होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details