राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर: किसानों ने जलाई बिजली के बिलों की होली, गांव और कस्बे रहे बंद - farmers demonstrated in Osian

जोधपुर के ओसियां में किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. साथ ही उन्होंने डिस्कॉम के बिजली के बिलों की होली भी जलाई.

राजस्थान न्यूज, farmers demonstrated in Osian
ओसियां में किसानों का प्रदर्शन

By

Published : Aug 23, 2020, 2:40 PM IST

जोधपुर. ओसियां विधानसभा क्षेत्र में किसान पिछले कई दिनों से आंदोलनरत हैं. किसानों की सबसे बड़ी मांग है कि बिजली के बिलों में जो अनियमितताएं हो रही है, उनमें सुधार किया जाएं.

ओसियां में किसानों का प्रदर्शन

किसानों का कहना है कि सरकार ने कृषि कनेक्शन में 833 रुपए का अनुदान बंद कर दिया है, उसे पुनः शुरू किया जाए. इसके अलावा जोधपुर डिस्कॉम की विजिलेंस टीम लगातार कार्रवाई कर रही है, उसे रोका जाए. इन मांगों को लेकर किसानों ने कई प्रदर्शन किए ज्ञापन भी दिए, लेकिन अभी तक इन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

ऐसे में हाल ही में ओसियां के पूर्व विधायक भैराराम सियोल के आह्वान पर रविवार को पूरे ओसियां विधानसभा क्षेत्र में किसानों ने बंद किया. इस दौरान ओसियां विधानसभा क्षेत्र के क्षेत्र में जगह-जगह पर किसानों ने एकत्र होकर डिस्कॉम के बिजली के बिलों की होली जलाई और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर अपना प्रदर्शन भी किया.

यह भी पढ़ें.जोधपुर: हथियार तस्कर को पकड़ना पड़ा भारी, डांगियावास थाने के 24 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित

किसानों ने बताया कि कोरोना के कारण किसानों का कामकाज बिल्कुल ठप पड़ा है. ऐसे में बिजली की बढ़ी हुई दरें और अनियमित बिजली के बिल भरना किसानों के बस में नहीं है. कर्ज से परेशान कई किसानों ने आत्महत्या तक कर ली है. उनका कहना है कि बिजली के बिलों में सुधार और अनुदान राशि पुनः शुरू करवाने की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन में अगर सरकार ने कार्रवाई नहीं की तो यह आंदोलन धीरे-धीरे पूरे मारवाड़ में फैलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details