जोधपुर. शहर नशे की जद में घिरता जा रहा है. खास तौर से एमडी (मेफेड्रोन) का चलन लगातार बढ़ रहा है. रहीसजादे पार्टी में इसका उपयोग कर रहे है. शहर के देवनगर थाना और स्पेशल टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 151 ग्राम एमडी ड्रग बरामद की है. ड्रग लाने वाले को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में कई चौंकाने वाली जानकारियों का खुलासा हुआ है.
देवनगर थानाधिकारी जयकिशन सोनी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सवाई राम सुथार मूलतः बीकानेर के कोलायत क्षेत्र का रहने वाला है. इन दिनों जोधपुर के बोरानाडा में रह रहा है. उसका अवैध मादक पदार्थ तस्करों से संपर्क हुआ और उसके बाद उसने एमडी लाना शुरू कर दिया. उसे एमडी की आपूर्ति प्रतापगढ़ से की जाती है. रविवार शाम को कांस्टेबल बलबीर और फरसाराम को सूचना मिली थी कि बॉम्बे मोटर चौराहा पर आरोपी एमडी के साथ मौजूद है. इसके बाद स्पेशल टीम के सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार और देवनगर थाने की टीम ने कार्रवाई करते हुए सवाई राम को पकड़ा. उससे 151 ग्राम एमडी बरामद हुई.