ओसियां (जोधपुर). खेतासर में एक गोवंश को जख्मी करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया. लोगों ने इस संबंध में तहसीलदार और थानाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. एसडीएम के निर्देश के बाद पशु चिकित्सकों ने गोवंश का इलाज शुरू कर दिया है.
पढ़ें:सलमान खान का घोड़ा बेचने के नाम पर महिला से धोखाधड़ी
गांव के लोगों ने जब गोवंश को जख्मी हालत में रंभाते हुए देखा. जिसके बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. घटना की सूचना के बाद एसडीएम रतनलाल मौके पर पहुंचे और गोवंश को नजदीकी गौशाला में लेकर गए. जहां उन्होंने पशु चिकित्सकों को गोवंश के तुरंत उपचार के निर्देश दिए.
थैले में क्षत विक्षत मानव अंग मिलने से मची सनसनी
जोधपुर के बनाड़ थाना इलाके में स्थित नगर निगम के ट्रीटमेंट प्लांट के पास सीवरेज लाइन में मानव शरीर के अवशेष मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने सीवरेज से एक कट्टे में से मानव शरीर के अलग-अलग टुकड़े किए हुए अंग बरामद कर मोर्चरी में भेज दिया है. फिलहाल, इस मामले में जांच जारी है.
पुलिस ने कटे सिर, हाथ, पैर सहित मानव शरीर के अंगों को कब्जे में लेकर एमजीएच मोर्चरी में रखवाया है. प्रथम दृष्टया व्यक्ति की हत्या करने के बाद उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर किसी ने प्लास्टिक के कट्टे में पैक कर नाले में बहा दिया. नाले में पानी के साथ बहकर यह मानव शरीर की टुकड़े यहां नांदड़ी तक पहुंच गए और ट्रीटमेंट प्लांट से पहले सीवरेज लाइन में फंस गए. अब पुलिस व्यक्ति के चहरे के आधार पर उसकी शिनाख्त के प्रयास कर रही है.