बिलाड़ा (जोधपुर). जिले के जैतीवास गांव में 29 जून को हुए तिहरे हत्याकांड में पुलिस रिमांड पर चल रहे आरोपी मोतीराम को बिलाड़ा पुलिस ने शनिवार को सिविल न्यायालय में पेश किया, जहां से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है. बिलाड़ा थानाधिकारी मनीष देव ने बताया कि जैतीवास गांव के बाहर बने अस्थाई डेरे में 29 जून की रात को हुए एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या के आरोपी को 1 जुलाई गिरफ्तार किया था.
पढ़ें:जोधपुर: तिहरे हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, 1 आरोपी गिरफ्तार
2 जुलाई को आरोपी मोतीराम सरगरा को बिलाड़ा न्यायालय में पेश किया. कोर्ट ने आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया. पुलिस रिमांड में आरोपी ने शराब के नशे में तीनों हत्याओं की बात कबूल की है. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार कैंसी को भी बरामद कर लिया है. दो दिन की पुलिस पुछताछ के बाद शनिवार को रिमांड अवधि पूरी होने पर हत्याकांड के आरोपी को बिलाड़ा सिविल न्यायाधीश धुड़ाराम खोखर के समक्ष पेश किया गया. जहां आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है.