राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर तिहरा हत्याकांडः आरोपी को कोर्ट ने न्यायिक अभिरक्षा में भेजा - court sent accused in judicial custody

जोधपुर जिले के जैतीवास गांव में 29 जून को हुए तिहरे हत्याकांड के आरोपी को कोर्ट ने न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है. 1 जुलाई को आरोपी मोतीराम को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

Jodhpur triple murder case,  Jodhpur triple murder case latest update,  Triple murder accused arrested,  आरोपी को कोर्ट ने न्यायिक अभिरक्षा में भेजा
तिहरे हत्याकांड के आरोपी को कोर्ट ने न्यायिक अभिरक्षा में भेजा

By

Published : Jul 4, 2020, 10:11 PM IST

बिलाड़ा (जोधपुर). जिले के जैतीवास गांव में 29 जून को हुए तिहरे हत्याकांड में पुलिस रिमांड पर चल रहे आरोपी मोतीराम को बिलाड़ा पुलिस ने शनिवार को सिविल न्यायालय में पेश किया, जहां से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है. बिलाड़ा थानाधिकारी मनीष देव ने बताया कि जैतीवास गांव के बाहर बने अस्थाई डेरे में 29 जून की रात को हुए एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या के आरोपी को 1 जुलाई गिरफ्तार किया था.

पढ़ें:जोधपुर: तिहरे हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, 1 आरोपी गिरफ्तार

2 जुलाई को आरोपी मोतीराम सरगरा को बिलाड़ा न्यायालय में पेश किया. कोर्ट ने आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया. पुलिस रिमांड में आरोपी ने शराब के नशे में तीनों हत्याओं की बात कबूल की है. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार कैंसी को भी बरामद कर लिया है. दो दिन की पुलिस पुछताछ के बाद शनिवार को रिमांड अवधि पूरी होने पर हत्याकांड के आरोपी को बिलाड़ा सिविल न्यायाधीश धुड़ाराम खोखर के समक्ष पेश किया गया. जहां आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है.

पढ़ें:3 लोगों की हत्या से दहला जोधपुर का बिलाड़ा...गांव में दहशत

क्या है पूरा मामला...

जिले के बिलाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के जैतीवास गांव में तीन लोगों की हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी. जैतीवास गांव में एक खेत के अंदर झोपड़ी में रहने वाले परिवार को अज्ञात लोगों ने मौत के घाट उतार दिया. अज्ञात लोगों की ओर से खेत में रहने वाले एक युवक, महिला और बच्चे की हत्या कर दी गई. इस तिहरे हत्याकांड में अपने मां-बाप और छोटे भाई का अंतिम संस्कार करवाने के लिए घटना के चश्मदीद गवाह नाबालिग घनश्याम को भी पुलिस पहरे में गांव ले जाया गया था. मामले को लेकर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया कि जवरीलाल का परिचित मोतीराम (19) निवासी जैतीवास कोयला बनाने के काम में मजदूरी पर आता था. 29 जून की रात को किसी बात पर हुई अनबन के चलते उसने तीन लोगों की हत्या कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details