राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भोपालगढ़ भाजपा मंडल अध्यक्ष पद को लेकर घमासान

भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक चुनाव को लेकर भोपालगढ़ मंडल अध्यक्ष पद को लेकर घमासान शुरू हो गया. इस संबंध में एक सूची के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह विवाद बढ़ने लगा है. हालांकि जिला चुनाव अधिकारी के अनुसार वायरल सूची पर उनके हस्ताक्षर नहीं है.

Bhopalgarh BJP division president post, भोपालगढ़ भाजपा मंडल अध्यक्ष पद, BJP party, भाजपा पार्टी, भोपालगढ़ न्यूज, bhopalgarh latest news,
भोपालगढ़ भाजपा मंडल अध्यक्ष पद को लेकर घमासान

By

Published : Dec 22, 2019, 9:39 AM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर).भाजपा के संगठनात्मक चुनाव की घोषणा को लेकर भोपालगढ़ मंडल अध्यक्ष पद के लिए नाम को लेकर इन दिनों घमासान मच गया है. जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर एक सूची वायरल हो रही है. जिसमें रामविलास जलवानिया को अध्यक्ष बनाने की घोषणा होना बताई जा रही है. वहीं दूसरी ओर रामनिवास गोदारा भी अपनी दावेदारी बता रहे हैं कि नाम उनका है. जबकि यह दोनों ही रिश्ते में जीजा साला हैं.

भोपालगढ़ भाजपा मंडल अध्यक्ष पद को लेकर घमासान

फूलचंद भिंडा पूर्व विधायक विराटनगर और जिला चुनाव अधिकारी भाजपा जोधपुर देहात जिला ने बताया कि भाजपा जोधपुर देहात जिले के संगठनात्मक चुनाव में बिना चुनाव अधिकारी के हस्ताक्षर के मण्डल अध्यक्ष की सूची व्हाट्सएप पर वायरल हुई है. जिस पर प्रदेश नेतृत्व ने रोक लगा दी है.

भाजपा भोपालगढ़ के सक्रिय कार्यकर्ता रामनिवास गोदारा ने शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि कई जगह नियम विरुद्ध अध्यक्ष बने है. जिसमें कई मण्डल में सक्रिय सदस्य नहीं थे. कई जगह पर मण्डल अध्यक्ष के लिए फार्म भी नहीं भरा लेकिन उस सूची में नाम घोषित हो गए. कई जगह ऐसी भी शिकायत रही कि कंग्रेस के कार्यकर्ता भी घोषित हो गए.

पढ़ेंः जयपुर: चोर गिरोह का पर्दाफाश, 2 आरोपी गिरफ्तार, 8 बाइक बरामद

जिस पर कुछ लोगों ने प्रदेश नेतृत्व को शिकायत की. इस पर फूलचंद भिंडा ने बताया कि पूर्व में मण्डल अध्यक्ष के लिए किसी तरह की कोई प्रेस विज्ञप्ति जारी नहीं की गई. कोई व्हाट्सएप पर सूची वायरल हुई है, जो वैसे भी मान्य नहीं है. हालांकि, इसमें दूसरे पक्ष ने बयान देने से मना कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details