राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

JNVU में अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस: ऑटोमेशन से परेशानी कम फायदा ज्यादा, स्किल में सुधार की जरूरत

जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में डिजिटाईजेशन ऑटोमेशन के रोजगार पर असर को लेकर भी चर्चा हुई. इसमें कहा गया कि ऑटोमेशन से परेशानी कम है और फायदा ज्यादा है.

Conference on Automation and digitalization in JNVU
JNVU में अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 5, 2024, 9:55 PM IST

ऑटोमेशन से रोजगार के असर पर क्या बोले एक्सपर्ट

जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में शुक्रवार से तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस शुरू हुई. इस कांफ्रेंस की थीम इनोवेटिव रिसर्च इन साईंस मैनेजमेंट एण्ड टैक्नोलोजी है. जिसमें खास तौर से डिजिटाईजेशन ऑटोमेशन का एम्प्लॉयमेंट पर प्रभाव जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा हो रही है. इसमें वक्ताओं ने कहा कि ऑटोमेशन से परेशानी कम है और फायदा बहुत ज्यादा. बस कामगारों को अपने स्किल सुधारने की जरूरत है.

सांयकालीन संकाय के निदेशक प्रो केए गोयल ने बताया कि ऑटोमेशन के चलते आज इंसान की जगह मशीन ले रही है. इसका मिलाजुला असर हो रहा है. कई देशों में परेशानी बन रही है क्योंकि इसका असर रोजगार पर पड़ रहा है. लेकिन इसके अपने लाभ भी हैं. लेकिन ऐसे में मौजूदा समय के साथ इस पर विचार कर एक पॉलिसी बनाने की जरूरत है. यहां आए विशेषज्ञों की चर्चा से पॉलिसी बनाने में आसानी होगी. जापान से आए प्रो योसिको ताकाहाशी ने कहा कि आज दुनिया चैट जीपीटी जैसे सुविधाएं आ गई है. इससे बदलाव हुआ है. ऐसे में इस पर चर्चा होनी चाहिए.

पढ़ें:एआई से टीबी मुक्त भारत की परिकल्पना, एक्सरे से AI एल्गोरिदम बताएगा TB होगी या नहीं

मशीनों के बराबर उत्कृष्ठता लानी होगी: कोलकाता से आए प्रो राम प्रहलाद चौधरी ने बताया कि किसी समय में जब कंप्यूटर आया, तो कहा गया था कि यह लोगों की नौकरियां खा जाएगा. लेकिन धीरे-धीरे लोग उसके उपयोग का अभ्यस्त हो गए. वर्तमान में जो स्थितियां आटोमेशन से बन रही हैं, उसके लिए भी हमें हमारी स्किल बढ़ानी होगी. रोबोटिक वर्किंग शुरू हो चुकी है. ऐसे में उन मशीनों को चलाने की स्किल भी आनी चाहिए. इसलिए ऑटोमेशन से दूरी नहीं रखी जा सकती, अलबत्ता इसके अनुरूप कामगारों को ढलना होगा.

पढ़ें:जयपुर के इस रेस्टोरेंट में आर्डर से लेकर बिल तक का सारा काम रोबोट करते हैं

सीएए के साथ एमओयू:कांफ्रेंस के प्रवक्ता डॉ राजश्री राणावत व डॉ गोविंदसिंह ने बताया कि इनोवेटिव रिसर्च इन साइन्स मैनेजमेन्ट एवं टेक्नोलोजी विषयक अन्तर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस के पहले दिन जेएनवीयू तथा एसोसिएशन ऑफ सर्टिफाइड चार्टेड एकाउन्टेट के बीच एमओयू हुआ है. इससे विश्वविद्यालय के कॉमर्स संकाय को लाभ होगा. इस मौके पर कुलपति प्रो केएल श्रीवास्तव भी मौजूद रहे. विश्वविद्यालय की ओर से कुलसचिव गोमती शर्मा तथा एसीसीए की ओर से प्रभांशु मित्तल ने इस एमओयू पर हस्ताक्षर किए.

पढ़ें:हमारे सामने एआई के नैतिक इस्तेमाल को लेकर मौलिक प्रश्न हैं: प्रधान न्यायाधीश

क्या है ऑटोमेशन: कल कारखानों में बदलते दौर में व्यक्ति की जगह तेजी से मशीनें ले रही हैं। बिना मानव की सहायता से मशीन हो रहे काम को ऑटोमेशन नाम दिया गया हैं। बडी बडी फेक्ट्रियों में रोबोट लगने से मानव जनित काम बंद हो गए हैं। धीरे धीरे यह रोजगार को प्रभावित करने लगा हैं। जिसको लेकर विशेषज्ञ चिंतित हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details