भोपालगढ़ (जोधपुर). साल के अंतिम सप्ताह में ठंड ने सितम ढाना शुरू कर दिया है. दो-तीन दिनों से कड़ाके की पड़ रही सर्दी से शुक्रवार और शनिवार को वातावरण में कोहरे का दबाव बढ़ा हुआ था. बढ़ी ठंड ठिठुरन का अहसास करा रही थी. जिसका सीधा असर परिचालन पर भी देखने को मिल रहा है.
भोपालगढ़ में ठंड से ठिठुरी जिंदगी, जनजीवन अस्त-व्यस्त
इन दिनों ठंड का असर पूरे राजसेथान में देखने को मिल रहा है. ऐसे में जोधपुर के भोपालगढ़ में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. हर तरफ सिर्फ कोहरा ही कोहरा नजर आ रहा है. ऐसे में लोग अलसुबह देरी से घरों से निकल रहे हैं तो शाम होते ही घरों में दुबक जाते हैं.
पढ़ेंः राजसमंद में कड़ाके की सर्दी, पारा 1.4 डिग्री सेल्सियस
वहीं भोपालगढ़ कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्र में हाड़ कंपा देने वाली सर्दी से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सर्दी के कारण शुक्रवार और शनिवार को भी खेतों में सुबह के समय फसलों पर हल्की बर्फ जमी हुई नजर आई. सर्दी से लोगों की दिनचर्या पर भी असर पड़ा है. जहां लोग अलसुबह देरी से घरों से निकल रहे हैं तो शाम होते ही घरों में दुबक जाते हैं. वहीं किसान खेती के काम करते समय या पाइपलाइन बदलने के लिए भी अलाव का सहारा लेते नजर आ रहे हैं. सर्दी से बचाव के लिए ग्रामीण अलाव का सहारा ले रहे हैं.