राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर: महिला आत्मरक्षा शिविर का हुआ समापन, निजी और सरकारी विद्यालयों में सिखाएंगे आत्मरक्षा के गुर

जोधपुर के रातानाड़ा स्थित पुलिस लाइन में पिछले 7 दिनों से जोधपुर के अलग-अलग क्षेत्रों से आई महिलाओं और छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर राजस्थान पुलिस की महिला शक्ति टीम की ओर से सिखाए गए. वहीं, मंगलवार को इस शिविर के समापन के दौरान पुलिस परामर्श केंद्र की एडीसीपी निर्मला बिश्नोई और अन्य अधिकारियों के सामने महिलाओं ने प्रदर्शन किया.

महिला आत्मरक्षा शिविर,  Women Self Defense Camp
महिला आत्मरक्षा शिविर

By

Published : Jan 7, 2020, 11:18 PM IST

जोधपुर. जिले के रातानाड़ा स्थित पुलिस लाइन में पिछले 7 दिनों से जोधपुर के अलग-अलग क्षेत्रों से आई महिलाओं और छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर राजस्थान पुलिस की महिला शक्ति टीम की ओर से सिखाए गए.

जहां शिविर में महिलाओं और छात्राओं ने बड़ी लगन से आत्मरक्षा के गुर सीखे और मंगलवार को समापन के दौरान पुलिस परामर्श केंद्र की एडीसीपी निर्मला बिश्नोई और अन्य अधिकारियों के सामने प्रदर्शन किया. साथ ही जोधपुर पुलिस की ओर से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली 48 छात्राओं और महिलाओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए.

महिला आत्मरक्षा शिविर का समापन

7 दिन तक प्रशिक्षण लेने वाली महिला गुंजा स्नेहा ने बताया कि वर्तमान में हर लड़की और महिला को आत्मरक्षा के बारे में जानकारी लेने की काफी जरूरत है. क्योंकि वर्तमान में चैन स्नेचिंग, छेड़छाड़ जैसी घटनाएं काफी देखने को मिल रही है और ऐसे समय पर महिलाएं उस वक्त पर घटना से निपटने को लेकर सक्षम हो और ऐसे हालातों का सामना कर सके.

पढ़ें- कोटा में बच्चों की मौत के लिए कोई एक व्यक्ति नहीं, पूरी सरकार जिम्मेदार : मंत्री परसादी लाला मीणा

महिला आत्मरक्षा शिविर की संयोजक एडीसीपी निर्मला बिश्नोई ने बताया कि पुलिस लाइन में शिविर का समापन हुआ है. लेकिन जोधपुर शहर के अलग-अलग निजी और सरकारी विद्यालयों में राजस्थान पुलिस की महिला शक्ति टीम की ओर से छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए जाएंगे.

वहीं, जिस विद्यालय या कॉलेज में 50 से अधिक आवेदन आते हैं उन जगहों पर महिला शक्ति टीम की ओर से आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर लगाकर आत्मरक्षा के गुर सिखाए जाएंगे और यह कार्यक्रम लगातार चलता रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details