राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

वरिष्ठ अधिवक्ता के अंतिम संस्कार में शामिल होकर जयपुर लौटे मुख्यमंत्री - cm gahlot news

मुख्यमंत्री गहलोत बुधवार को वरिष्ठ अधिवक्ता मुरलीधर पुरोहित के निधन में शामिल हुए. यहां से अंतिम संस्कार में शामिल होकर गहलोत वापस जयपुर के लिए रवाना हुए.

जोधपुर न्यूज, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, खबर jodhpur news, cm gahlot news

By

Published : Aug 28, 2019, 2:59 PM IST

जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार को वरिष्ठ अधिवक्ता मुरलीधर पुरोहित के निधन हो जाने पर उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए जोधपुर आए. सुबह करीब 9:30 बजे मुख्यमंत्री और उनके कैबिनेट के साथी बीडी कल्ला सहित अन्य कांग्रेसी जोधपुर पहुंचे. वे सीधे वरिष्ठ अधिवक्ता मुरलीधर पुरोहित के निवास गए और उनके अंतिम यात्रा में शामिल हुए.

वरिष्ठ अधिवक्ता के अंतिम संस्कार में शामिल होकर लौटे मुख्यमंत्री

चांदपोल शमशान में भी करीब डेढ़ घंटे तक रुके रहें. इस दौरान उन्हें पुरोहित के पुत्र और अतिरिक्त महाधिवक्ता रहे आनंद पुरोहित को ढांढस बंधाया. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें वरिष्ठ अधिवक्ता पुरोहित का सानिध्य बचपन से प्राप्त हुआ था. इतना ही नहीं उनके मार्गदर्शन में उन्होंने कई कार्य किए हैं.

पढ़ें- बाबा मालकेतु की 24 कोसीय परिक्रमा का चौथा दिन, लाठी के सहारे घाटियों का सफर तय किए श्रद्धालु

इसके बाद मुख्यमंत्री अपने पारिवारिक निवास लाल सागर पहुंचे. जहां कुछ देर रुकने के बाद वे वापस जयपुर के लिए रवाना हो गए. मुख्यमंत्री के इस दौरे के दौरान उनसे मिलने एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. गहलोत सभी से मिलने के बाद ही रवाना हुए. गौरतलब है कि वरिष्ठ अधिवक्ता मुरलीधर पुरोहित का मंगलवार को निधन हो गया था. इस बात की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री ने फोन पर बात कर परिवार को संवेदना जताया और बुधवार को जोधपुर आने का कार्यक्रम निर्धारित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details