जोधपुर.जिले में नगर निगम के ठीक सामने कार में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने आग बुझाने की काफी कोशिश की लेकिन आग नहीं बुझी. बाद में मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया.
लोगों की मानें तो जोधपुर नगर निगम कार्यालय के सामने निगम में कार्यरत अभियंता गाड़ी को पार्क कर जैसे ही कार्यालय में गए, पीछे से अचानक कार के इंजन में आग लग गई.