राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ओसियां रेलवे स्टेशन के बुकिंग क्लर्क ने की आत्महत्या

जोधपुर के ओसियां में रेलवे के बुकिंग क्लर्क ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल, आत्महत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

ओसियां रेलवे स्टेशन, Osian Railway Station
रेलवे स्टेशन के बुकिंग क्लर्क ने की आत्महत्या

By

Published : Sep 10, 2020, 1:00 PM IST

ओसियां (जोधपुर). जिले के ओसियां रेलवे स्टेशन पर कार्यरत रेलवे के एक बुकिंग क्लर्क ने आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार रेलवे का एक निरीक्षक काउंटर पर पैसों के लेनदेन और बीते कुछ माह से सरकारी कोष में राशि नहीं जमा करवाने के कारण का पता करने गया था.

रेलवे स्टेशन के बुकिंग क्लर्क ने की आत्महत्या

इस दौरान बुकिंग क्लर्क ने हिसाब मिलाया तो उसमें 50 हजार रुपए कम निकले. इस पर क्लर्क कैश लाने की बात कह कर कमरे से बाहर निकला और दूसरे कमरे में जाकर फांसी लगा ली. ओसियां पुलिस भी मौके पर पहुंची और परिजनों के जोधपुर से वहां पहुंचने के बाद शव को फंदे से नीचे उतारा.

पढ़ेंःबॉलीवुड सिंगर आर्यन शर्मा ने किया अपने अपकमिंग सॉन्ग 'कहीं' का पोस्टर लॉन्च

दरअसल, ओसियां रेलवे स्टेशन पर यूटीएस कम रिजर्वेशन काउंटर भी है. हालांकि, पिछले पांच माह से वहां कोई ट्रेन नहीं जा रही, ऐसे में टिकटों की बिक्री भी नहीं है. वहां कार्यरत बुकिंग क्लर्क हितेश चौधरी (33) को कोरोना काल में रद्द हुई ट्रेनों के रिफंड के लिए राशि दी गई थी.

पढ़ेंःजयपुर: भांकरोटा में लूट मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार

ऐसे में रेलवे के लेखा विभाग ने सभी स्टेशनों से क्रेडिट और कैश रेमिट के बारे में जानकारी मांगी थी. वाणिज्यिक विभाग स्टेशनों से यह जानकारी मंगवाने के लिए रोज अपडेट ले रहा था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details