बालेसर (जोधपुर).उपखंड क्षेत्र में हुई तेज मूसलाधार बारिश के बाद बेलवा ग्राम पंचायत के गोतावरराय नदी उफान पर चल रही थी. पानी का बहाव बहुत तेज था. इसी दौरान एक बोलेरो चालक अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ गाड़ी में आया और गाड़ी को नदी के किनारे रोकी. मगर पानी का बहाव तेज होने के कारण गाड़ी बहकर नदी के बीचों बीच चली गई. यह तो गनीमत रही कि आगे जाकर गाड़ी रूक गई और वहां पर खड़े युवाओं ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत एक क्रेन को बुलाया और क्रेन की सहायता से युवाओं ने धक्का देकर गाड़ी को बाहर निकाला. साथ ही गाड़ी में फंसे हुए ड्राइवर उसकी पत्नी और दो बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला.
गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व तुलेसर के तालाब में एक व्यक्ति की पानी में डूबने से मौत हो गई थी. क्षेत्र में नदी नाले उफान पर चल रहे हैं. प्रशासन ने युवाओं से अपील की कि वे नदी नालों के निकट नहीं जाए और बहते पानी में वाहन नहीं ले जाए. उपखंड क्षेत्र के समस्त गांवो में हुई मूसलाधार बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. वहीं नेशनल हाईवे 125 पर कई जगह पानी इकट्ठा हो जाने से वाहन चालकों एंव राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा है.