राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भोपालगढ़ सीएससी को मिला कायाकल्प अवार्ड, 1 लाख रुपये की मिलेगी पुरस्कार राशि - jodhpur news

भोपालगढ़ के सीएससी को इस बार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के द्वारा चलाए जा रहे काया क्लप कार्यक्रम के तहत प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. ऐसे में इस मौके पर चिकत्सालय के सभी डॉक्टर काफी खुश नजर आए.

CSC received rejuvenation award, सीएससी को मिला कायाकल्प अवार्ड
भोपालगढ़ सीएससी को मिला कायाकल्प अवार्ड

By

Published : Jan 24, 2020, 5:34 PM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर). राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत स्वच्छता संक्रमण मुक्त वातावरण में स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के मापदंडों को पूरा करवाने के लिए काया क्लप कार्यक्रम चलाया गया. इस कार्यक्रम के तहत चिकित्सा संस्थानों में दिए गए मापदंडों के अनुरूप किए गए सफाई और स्वच्छता के लक्ष्य को पूरे करने पर चिकत्सालय को प्रशस्ति पत्र और आर्थिक पुरस्कार दिया जाता है.

भोपालगढ़ सीएससी को मिला कायाकल्प अवार्ड

साथ ही प्रथम स्थान पर प्राप्त करने पर 1 लाख की पुरस्कार राशि भी दी जाएगी. ऐसे में इस बार यह सम्मान भोपालगढ़ के सीएससी को मिला. वहीं भोपालगढ़ राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ दीपक माथुर ने बताया कि कायाकल्प अवार्ड कार्यक्रम के तहत चयनित अस्पतालों में जोधपुर जिले में भोपालगढ़ अस्पताल का प्रथम स्थान रहा.

डॉक्टर माथुर ने बताया कि भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना काया क्लप के तहत चार चरणों में अस्पतालों का निरीक्षण किया जाता है. ऐसे में टीम द्वारा भोपालगढ़ को जोधपुर जिले में प्रथम स्थान दिया गया. पिछली बार भी भोपालगढ़ जोधपुर जिले में दूसरे स्थान पर रहा था.

पढ़ेंः बीकानेर : फिर लौटा टिड्डी दल, परेशान किसानों का गुस्सा फूटा

भोपालगढ़ अस्पताल शुरू से ही जिले में अपनी ओर से मरीजों को बेहतर सेवाएं देते हुए चिकित्सा विभाग के नियमानुसार मापदंड को पूरा करने में रहता है. भोपालगढ़ के डॉक्टरों की टीम मिलकर मरीजों को अच्छी सेवाएं देती है. जिसकी बदौलत इस बार भोपालगढ़ के अस्पताल को जिला स्तर पर प्रथम स्थान मिला, और 1 लाख का आर्थिक पुरस्कार भी मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details