जोधपुर. जिले के ग्रामीण क्षेत्र में 0044 नाम से गैंग चलाकर लोगों में दहशत फैलाने वाले गैंग के सरगना और हथियार तस्कर निंबाराम को शनिवार को पुलिस ने गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया. गोली मारने के बाद घायल अवस्था में पुलिस उसे उपचार के लिए मथुरदास माथुर अस्पताल लेकर गई है. उसके पांव में गोली मारी गई है. उसके साथ दो और बदमाशों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. निंबाराम के खिलाफ हथियार तस्करी के अलावा विभिन्न धाराओं में 14 मामले अलग-अलग थानों में दर्ज है. उसके साथ पुलिस ने हनुमान व भंवरला को भी गिरफ्तार किया है.
जिला पुलिस अधीक्षक ग्रामीण धमेंद्र सिंह यादव ने बताया कि निंबाराम ने दो दिन पहले ही लोहावट में दिनदहाड़े फायरिंग की थी. उसकी पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही थी. आज ओसियां के धुंधारा के पास पहाड़ियों में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें निंबाराम ने पुलिस पर फायर किए. जिसके जवाब में पुलिस के जवान भवानी सिंह ने तीन राउंड फायर किए, जिसमें से एक गोली निंबाराम के पैर में लगी.