राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Facebook पर करता था हथियाराें की डीलिंग, जोधपुर का रहने वाला है आरोपी...गिरफ्तार - Rajasthan news

दिल्ली स्पेशल सेल की पुलिस टीम ने सोशल मीडिया (social media) प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके हथियारों की सप्लाई करने के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए एक हथियार सप्लायर को गिरफ्तार किया है. वह राजस्थान का रहने वाला है. इसके पास से पुलिस टीम ने एक सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.

Rajasthan news, Jaipur news
साेशल साइट पर हथियार की तस्करी

By

Published : Nov 21, 2021, 7:15 PM IST

नई दिल्ली / जयपुर.दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने एक ऐसे हथियार सप्लायर काे गिरफ्तार किया है जाे साेशल मीडिया (social media) के प्लेटफॉर्म काे बेस बनाकर हथियार सप्लाय का काम कर रहा था.पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए हथियार सप्लायर (arms supplier) से पूछताछ के आधार पर पता लगाया जा रहा है, कि इसका लिंक कहां से जुड़ा है. साथ ही एंटी नेशनल एलिमेंट्स को लेकर भी जांच की जा रही है. वर्चुअल नंबर के जरिए व्हाट्सएप और दूसरे सोशल मीडिया (social media) प्लेटफॉर्म पर काम कर रहा था.

गिरफ्तार किए गए हथियार सप्लायर (arms supplier) की पहचान हितेश सिंह उर्फ लंगड़ा के रूप में हुई है. जोधपुर का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि इसके ऊपर पहले से राजस्थान के जोधपुर, प्रताप नगर, शास्त्री नगर, सरदारपुरा, उदय मंदिर आदि थाना में 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं. स्पेशल सेल की आईएफएसओ यूनिट की टीम ने इस मामले का खुलासा किया है.

साेशल साइट पर हथियार की तस्करी

इसे भी पढ़ेंःचलती कैब में महिला को लूटने वाले बदमाश गिरफ्तार, गहने बरामद

डीसीपी केपीएस मल्होत्रा (DCP KPS Malhotra) ने बताया कि इसके बारे में सूचना मिली थी. लगातार टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर जांच की गयी. एसीपी रमन लांबा की देखरेख में इंस्पेक्टर प्रवीण, सब इंस्पेक्टर सुनील, सहायक सब इंस्पेक्टर अजीत, हेड कॉन्स्टेबल हरिकिशन, अतुल, कांस्टेबल योगिंदर, विजेंदर और राजेश की टीम ने आखिरकार इसे ट्रैप कर लिया.

इसे भी पढ़ेंःडायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस ने पकड़ा 42 करोड़ का 85 किलो गोल्ड

पुलिस टीम ने इसे हरियाणा के मानेसर के पास से इसे उस वक्त गिरफ्तार किया जब यह किसी से पैसे लेने के लिए पहुंचा था. इससे बरामद किया गये मोबाइल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. पूछताछ के आधार पर मिली जानकारी को आगे डवेलप किया जा रहा है. पता चला है कि यह लगातार आपराधिक वारदात में शामिल रहा है. कई बार राजस्थान के जेल में जा चुका है. जेल में ही इसकी मुलाकात दूसरे अपराधियों से होती चली गई, फिर यह हथियार सप्लाई करने लगा.

पुलिस के अनुसार पहले अपने एक दोस्त के साथ मिलकर किताब की दुकान में चोरी की. जेल से बाहर आने के बाद यह बाइक चुराने लगा और उसे बेचने लगा. फिर जेल में उसकी मुलाकात एक डकैत हुई. उसने इसे 2013 में जेल से निकलवाया और इसका मेंटर बन गया. इसके बदले हितेश को एक बस मालिक की हत्या करने का टास्क दिया. हितेश राजस्थान के एक टोल पर भी लूट की वारदात में भी शामिल रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details