बालेसर (जोधपुर).पोकरण के पास सड़क हादसे में घायल को जोधपुर लेकर जा रही लाठी चिकित्सालय की 108 एंबुलेंस बालेसर कस्बे के रिलायंस पेट्रोल पंप के पास पलट गई, जिससे एंबुलेंस में सवार घायल व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक लोग गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसको बालेसर सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया है.
यह भी पढ़ें-पाली में करंट लगने से 3 मासूम बच्चों की मौत
पुलिस एवं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पोकरण निवासी जगदीश प्रजापत 35 वर्ष बुधवार को पोकरण में सड़क हादसे में घायल हो गया था, जिसको पोकरण अस्पताल लाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद लाठी अस्पताल की एम्बुलेंस 108 से जोधपुर रेफर किया गया. एंबुलेंस 108 बालेसर कस्बे के रिलायंस पम्प के पास पहुंचते ही मोड़ में सामने कोई पशु आ जाने से एंबुलेंस पलट गई. एंबुलेंस पलटते ही आसपास से लोग दौड़कर आए एवं घायलों को बाहर निकाला.
यह भी पढ़ें-बाड़मेर के बायतु में मजदूरों की मौत का मामला...पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा शव
इस हादसे में पोकरण सड़क हादसे में घायल मरीज जगदीश प्रजापत की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एंबुलेंस में सवार एक लोग गंभीर घायल हो गया, जिसको बालेसर अस्पताल लाया गया, जहां पर चिकित्सकों की टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया. वहीं दुर्घटना एंबुलेंस 108 के पायलट खेतोलाई निवासी कैलाश विश्नोई और ईएमटी सुरक्षित बच गए. घटना की जानकारी मिलने पर बालेसर पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी को सीधा करवाकर रवाना किया. वहीं घटना की मौका रिपोर्ट तैयार की गई है.