भोपालगढ़ ( जोधपुर). जिले के संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक आनंद सिंह राठौड़ के निर्देशानुसार कृषि पर्यवेक्षक संगठन ने अपनी मांगों को लेकर क्षेत्र के विभिन्न उपखंड अधिकारियों को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया.
इस दौरान भोपालगढ़ उपखंड क्षेत्र के सभी अलग-अलग गांवो के कृषि पर्यवेक्षकों ने उपखंड कार्यालय जाकर उप जिला कलेक्टर सुखाराम पिंडेल को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा. साथ ही सहायक कृषि अधिकारी नासिर खिलजी के नेतृत्व में यह ज्ञापन सौंपा गया.
कृषि पर्यवेक्षक संगठन ने उपखंड अधिकारी को 19 सूत्रीय मांगों को लेकर दिया ज्ञापन कृषि पर्यवेक्षकों का कहना है कि प्रदेश सरकार की ओर से उनकी मांगों को लंबे समय से अनदेखा किया जा रहा है. कृषि पर्यवेक्षकों के मुताबिक कई बार ज्ञापन और धरना प्रदर्शन कर सरकार का ध्यान अपनी मांगों की ओर आकर्षित किया जा रहा है.
जिनपर कई बार सरकार से सहमति भी बनी. जहां सहमति के बावजूद सरकार की ओर कृषि पर्यवेक्षकों की मांगों पर अमल नहीं किया जा रहा है. जिसके चलते गुरुवार को प्रदेश भर के कृषि पर्यवेक्षकों ने सरकार को 19 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा.
पढ़ें:स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर मुख्य सचिव ने अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश, जानें क्या होगा 'खास'
इस दौरान कृषि अधिकारी नासिर खिलजी ने बताया कि कृषि पर्यवेक्षक अधिकारी अपनी विभिन्न मांगो में जैसे 7वें वेतन आयोग में वेतन स्थरीकरण करने, 4800 व 5400 ग्रेड प्राप्त कृषि पर्यवेक्षकों को उच्च पद पर सहायक कृषि अधिकारी बनाने, पद्धोन्नति कोटा 60 प्रतिशत करने व कृषि के वर्ष 2013 के बाद नियुक्त कृषि पर्यवेक्षकों का वेतन कटौती को वापस लेकर, प्रारंभिक मूल वेतन के अनुसार 7वें वेतन आयोग में वेतन स्थिरीकरण करने के सम्बंध में विभिन्न मांगों का ज्ञापन दिया गया है.