झुंझुनू. जिले में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. जिले में 81 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. दो कोरोना संक्रमितों की मौत भी हो गई है. बताया गया कि जिले में 81 नए केस सामने आए हैं इनमें सूरजगढ़ में 9, बुहाना में चार, नवलगढ़ में 21, झुंझुनू शहर में 7, झुंझुनू ग्रामीण में 5, चिड़ावा में 14, खेतड़ी में 7, उदयपुरवाटी में 8 और मलसीसर में 5 नए पॉजिटिव मिले एक मरीज दूसरे जिले का है. इसके साथ ही जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 3189 हो गई है.
अब तक हो चुकी है 60 की मौत
जिले में 2 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई. इन दोनों का सीकर में इलाज चल रहा था. वहां से एक मरीज को जयपुर रेफर किया गया जहां उसकी मौत हो गई. बसावा के एक मरीज की भी कोरोना से मौत हो गई. जिले में कोरोना से अब तक 60 मौतें हो चुकी हैं. वहीं, 19 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है. अब तक 2599 पॉजिटिव रिकवर हो चुके हैं.