ओसियां (जोधपुर). जिले के ओसियां और थोब क्षेत्र में कोराना का कहर दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है. जिले में रविवार को 6 और नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिसके बाद SDM रतनलाल रेगर ने ओसियां और थोब क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है.
कोराना महामारी का कहर प्रदेश में दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है. इसी क्रम में जोधपुर के ओसियां व थोब गांव में भी कोराना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जोधपुर मेडिकल विभाग की रिपोर्ट के अनुसार ओसियां व थोब गांव में एक साथ 6 नए कोविड केस मिले हैं. जिससे स्थानीय प्रशासन और चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया. वहीं संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन ने कंटेनमेंट क्षेत्र में हाईपोक्लोराइट का छिड़काव करवाया है. साथ ही इन दोनों क्षेत्रों में रास्तों को दोनों तरफ से बैरिकेडिंग लगाकर बंद किया गया है.
यह भी पढ़ें.राजस्थान में कोरोना के 1160 नए पॉजिटिव केस, 14 मरीजों की मौत, आंकड़ा 43243