राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

युवक से मारपीट कर बदमाशों ने छीन लिए 20 हजार रुपये

भैंस खरीदने जा रहे मां बेटे के साथ बीच रास्ते में कार में सवार होकर आए तीन बदमाशों ने मारपीट कर उनसे 20 हजार रुपये लूट लिए. बदमाशों के हमले में गंभीर रूप से घायल युवक को परिजन और ग्रामीण ने देर रात बिलाड़ा ट्रामा सेंटर में इलाज करा कर बिलाड़ा पुलिस थाने में तीन नामजद बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया.

राजस्थान समाचार, rajsthan news, bilada Jodhpur news बिलाड़ा जोधपुर समाचार
मां के साथ भैस खरीदने जा रहे युवक से मारपीट कर छिने 20 हजार रुपये

By

Published : Dec 2, 2020, 12:59 PM IST

बिलाड़ा (जोधपुर). राज्य सरकार की ओर से लगाई गई धारा 144 और जोधपुर में लगे रात्रिकालिन कर्फ्यू के बाद ग्रामीण इलाकों में बदमाश सक्रिय हो कर बैखोफ मारपीट और लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं. ऐसा ही एक मामला मंगलवार शाम को बिलाड़ा थाना क्षेत्र के बासनी की ढाणी से बेनण जाने वाले मार्ग पर कार में सवार होकर आए तीन बदमाशों ने मां के साथ बाइक से भैस खरीदने जा रहे युवक पर धारधार हथियार से जानलेवा हमला बोल घायल कर 20 हजार रुपये लूट लिए.

पढ़ें.यूपी : स्कॉर्पियो पर बालू लदा ट्रक पलटा, आठ लोगों की मौत

मौके पर पंहुचे युवक पुखराज ने पुलिस को रिपोर्ट पेश कर बताया कि मंगलवार शाम को मैं और मेरी मां बाइक से नजदीक गांव बेनण में भैंस खरीदने जा रहे थे. कच्चा मार्ग होने के कारण हनुमान टांका के पास एक स्विफ्ट कार में सवार होकर आए हणुतराम उर्फ हैमंत, दिनेश, श्रवणराम जो आले दर्जे के बदमाश और अपराधी बताये जा रहे हैं. जिन्होंने रास्ता रोक तलवार और सरिऐ से जानलेवा हमला बोल मारपीट करने लगे. इसके बाद घायल होने पर जेब में भैंस खरीदने के लिए रखे 20 हजार रुपये लूट लिए. बीच बचाव कर रही मां के चिलाने और रास्ते से गुजर रहे व्यक्ति गोकलराम के आने पर बदमाश अपनी स्विफ्ट कार लेकर फरार हो गए. राहगीर गोकलराम और मां ने मुझे पहले घायल अवस्था में वापस गांव बासनी की ढ़ाणी में लाकर ग्रामीणों को आपबीती बताई.

यह भी पढे़.चलती बस में घुसी 80 फीट लंबी गैस पाइप, 1 यात्री की गर्दन कटी तो दूसरे का सिर फटा

ग्रामीण ने बताया कि कार में सवार होकर आए बदमाश आले दर्ज के नशेड़ी एवं राहगीरो के साथ रात के अंधेरे में मारपीट कर रुपये छिनने की अक्सर घटना को अंजाम देते हैं. बता दे कि बदमाशों से परेशान ग्रामीण और परिजन घायल युवक को देर रात बिलाड़ा ट्रॉमा सेन्टर में इलाज करा तीनों बदमाशों के खिलाफ रास्ता रोक जानलेवा हमला व नगदी लुटने का मामला देर रात बिलाड़ा पुलिस थाने में दर्ज करवाया दिया है. मामला दर्ज होने के बाद बिलाड़ा पुलिस लुट की घटना में प्रयुक्त कार और नामजद बदमाशों की तलाश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details