झुंझुनू. देश को सबसे अधिक सैनिक देने वाले झुंझुनू जिले में पिछले 2 सालों से सेना की खुली भर्ती नहीं हुई है. सेना की खुली भर्ती नहीं होने से आक्रोशित नौजवानों ने भर्ती की मांग को लेकर रैली निकाली है.
कोरोना महामारी के चलते पूरे देश में ही सेना ने भर्तियों पर रोक लगा दी थी. लेकिन सेना में भर्तियां वापस शुरू करने के बाद भी अभी तक झुंझुनू जिले में भर्ती नहीं हो पाई है. ऐसे में सेना भर्ती की तैयारी करने वाले नौजवानों में रोष व्याप्त है. उनका कहना है कि 2 साल भी भर्ती बंद रहने से बड़ी संख्या में सेना भर्ती की तैयारी करने वाले युवा निर्धारित आयु सीमा को भी पार कर चुके हैं. इसी को लेकर शुक्रवार को नौजवानों ने भाजपा के युवा नेता राजेश बाबर व सतीश गजराज के नेतृत्व में बड़ी संख्या में करीब 100 फीट के तिरंगे के साथ रैली निकाली.
पढ़ें.REET Exam अभ्यर्थियों के साथ-साथ सरकार की भी परीक्षा - गोविंद सिंह डोटासरा