राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: शहर की समस्याओं के निराकरण के लिए 3 दिन से धरने पर बैठे थे युवा, प्रशासन के आश्वासन के बाद तोड़ी भूख हड़ताल

शहर की समस्याओं के लिए 3 दिन से भूख हड़ताल पर बैठे 3 युवाओं की भूख हड़ताल जिला प्रशासन के आश्वासन के बाद तुड़वा ली गई. प्रशासन की ओर से जल्द समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया गया है.

hunger strike jhunjhunu news , झुंझुनू न्यूज , जिला प्रशासन ने तुड़वाई भूख हड़ताल,

By

Published : Aug 29, 2019, 8:39 PM IST

झुंझुनू. शहर की समस्याओं के लिए 3 युवाओं की भूख हड़ताल गुरुवार को आखिर जिला प्रशासन के आश्वासन पर खत्म हो गई. जिला प्रशासन की ओर से कहा गया है कि पेयजल जैसी समस्याओं का तुरंत प्रभाव से समाधान किया जाएगा, वहीं एलएनटी कंपनी की ओर से शहर भर में की जा रही सीवरेज की खुदाई का कार्य जल्दी होगा. इसके लिए कंपनी को निर्देश दिए गए हैं. कंपनी को 1 माह का समय दिया गया है.

प्रशासन के आश्वासन के बाद तोड़ी भूख हड़ताल

3 दिन तक चली भूख हड़ताल

गौरतलब है कि पशुओं को निशुल्क इलाज करने वाले डॉक्टर अनिल खीचड़ के नेतृत्व में तीन युवा भूख हड़ताल पर बैठे हुए थे. इस बारे में गुरुवार को प्रशासन व युवाओं के बीच वार्ता हुई जिस पर यह सहमति बन गई कि पुराने शहर में लोगों को टैंकर से काम नहीं चलाना पड़ेगा और प्रशासन की ओर से उनके लिए व्यवस्था की जाएगी.

पढ़ें:मांसाहारी शेर हुआ 'शाकाहारी', वीडियो वायरल

जल्द पूरी की जाएगी कमी

वहीं जिला प्रशासन की ओर से एडीएम राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि एलएनटी की ओर से जो कार्य में कमी छोड़ी गई है उन्हें जल्द ही पूरा करवाया जाएगा. प्रशासन ने यह भी कहा कि युवाओं का प्रयास भी शहर की भलाई ही है और हम भी यही प्रयास कर रहे हैं और इसलिए वार्ता कर भूख हड़ताल तुड़वाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details