झुंझुनू. शहर की समस्याओं के लिए 3 युवाओं की भूख हड़ताल गुरुवार को आखिर जिला प्रशासन के आश्वासन पर खत्म हो गई. जिला प्रशासन की ओर से कहा गया है कि पेयजल जैसी समस्याओं का तुरंत प्रभाव से समाधान किया जाएगा, वहीं एलएनटी कंपनी की ओर से शहर भर में की जा रही सीवरेज की खुदाई का कार्य जल्दी होगा. इसके लिए कंपनी को निर्देश दिए गए हैं. कंपनी को 1 माह का समय दिया गया है.
3 दिन तक चली भूख हड़ताल
गौरतलब है कि पशुओं को निशुल्क इलाज करने वाले डॉक्टर अनिल खीचड़ के नेतृत्व में तीन युवा भूख हड़ताल पर बैठे हुए थे. इस बारे में गुरुवार को प्रशासन व युवाओं के बीच वार्ता हुई जिस पर यह सहमति बन गई कि पुराने शहर में लोगों को टैंकर से काम नहीं चलाना पड़ेगा और प्रशासन की ओर से उनके लिए व्यवस्था की जाएगी.