राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शर्मनाक! शिक्षक ने मां-बाप को बेरहमी से पीटा, VIDEO VIRAL - khetri viral video

झुंझुनू के खेतड़ी कस्बे से शर्मसार कर देने वाला एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक शख्स अपने माता-पिता की छड़ी से बेरहमी से पिटाई कर रहा है. पेशे से यह शख्स स्कूल का प्रधानाध्यापक बताया जा रहा है.

Teacher beat his parents with stick
शिक्षक ने अपने मां-बाप को बेरहमी से पीटा

By

Published : Sep 12, 2020, 8:49 AM IST

Updated : Sep 12, 2020, 8:56 AM IST

खेतड़ी (झुंझुनू).भारतीय संस्कृति में गुरू को भगवान से भी ऊपर का दर्जा दिया गया है, लेकिन जब लोगों को ज्ञान देने वाले शिक्षक ही भक्षक बन जाए, तो फिर इस समाज का क्या होगा? झुंझुनू के खेतड़ी से एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक शिक्षक अपने ही माता-पिता को छड़ी से बेरहमी से पीट रहा है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

शिक्षक ने अपने मां-बाप को बेरहमी से पीटा

खेतड़ी नगर के एएसआई सूबेसिंह यादव ने बताया कि 3 सितंबर को कंट्रोल रूम से फोन पर वीडियो वायरल होने की सूचना मिली कि जसरापुर गांव में एक शख्स अपने माता-पिता को पीट रहा है. जो कृष्णनगर तन बड़ाऊ के सरकारी स्कूल में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत है. बाबूलाल को शांतिभंग के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक 3 सितंबर को आरोपी अध्यापक का अपने भाई के साथ कुएं पर बिजली का तार डालकर पानी भरने को लेकर विवाद चल रहा था. जिस पर माता-पिता भी उसके भाई को पानी भरने देने के लिए कहा. जिससे गुस्से में आकर बाबूलाल ने अपने ही माता-पिता की डंडों से पिटाई कर दी.

यह भी पढे़ं:सीकर: 10 साल पहले हुई हत्या में 2 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा

बाबूलाल का कहना है कि कई सालों से भाइयों के साथ विवाद चल रहा है. उसने ट्यूबवेल लगा रखा है. उस दिन भी वह नहाने के लिए ट्यूबवेल में तार डालने जा रहा था. लेकिन उसका भाई तार डालने नहीं दे रहा था. मां और पिता जी भी भाई का ही पक्ष ले रहे थे. ऐसे में उसका भाई छड़ी लेकर उसे मारने लगा. जिसके बाद शिक्षक ने छड़ी छुड़ा ली, इसी बीच उसके माता-पिता भी आ गए.

Last Updated : Sep 12, 2020, 8:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details