राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू में तेज हवाओं के साथ आसमान में छाए घने बादल, धूल भरी आंधी बनी मुसीबत

मंगलवार को अलवर और सोमवार को श्रीगंगानगर में ओले गिरने से झुंझुनूं के किसानों को भी अपनी फसलों के नुकसान होने की चिंता सताए जा रही है.

आसमान में छाए काले बादल

By

Published : Feb 27, 2019, 6:36 PM IST

झुंझुनूं. मंगलवार को राजस्थान में अलवर में बारिश के साथ ओलावृष्टि के बाद झुंझुनूं में भी तेज हवाओं का दौर चला. जहां आसमान में छाए घने बादलों ने धूप भी नहीं खिलने दी वहीं कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली.

वीडियोः आसमान में छाए काले बादल और आंधी का दौर

जैसे-जैसे दिन ढ़ला वैसे-वैसे मौसम ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए. दोपहर बाद चली तेज और ठंडी हवाओं से जहां मौसम सुहावना हो गया वहीं आम राहगीरों और सड़क पर चलने वाले दुपहिया वाहनों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा.

वहीं तेज हवाओं ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. अगर आंधी के साथ ओलावृष्टि होती है तो फसलों को काफी नुकसान झेलना पड़ सकता है. इस समय गेंहू और चने की फसल खेतों में लहलहा रही है. हालांकि हल्की बारिश देखने को मिल रही है. लेकिन मंगलवार को अलवर और सोमवार को श्रीगंगानगर में ओले गिरने से झुंझुनूं के किसानों को भी अपनी फसलों के नुकसान होने की चिंता सताए जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details