झुंझुनूं. जिला मुख्यालय में 31 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा दिवस के उपलक्ष में शहीद कर्नल जेपी जानू स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा रैली का आयोजन किया गया. रैली जेपी जानू स्कूल से रवाना की गई जो शहीद स्मारक पार्क तक लाई गई और शहीद स्मारक पार्क में सेमिनार का भी आयोजन किया गया. रैली में जेपी जानू स्कूल के छात्राओं ने नारेबाजी करते हुए और मुंह के ऊपर नकाब लगाकर ढोल पर डांस किया और संदेश दिया गया कि वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करें, शराब पीकर वाहन ना चलाएं, थकान के समय वाहन न चलाएं अगर इन सब का प्रयोग करके चालक वाहन चलाता है, तो वह दुर्घटना का शिकार बन जाता है दुर्घटना का शिकार से बचने के लिए इन सब का बहिष्कार करना होगा.
पूरे राजस्थान में मौत का आंकड़ा
RTO अधिकारी मक्खन लाल जांगिड़ ने बताया कि हर वर्ष राजस्थान में 23 हजार के लगभग दुर्घटनाएं होती है, और इन दुर्घटनाओं में 23 हजार के लगभग ही लोग घायल होते हैं, जिनमें 10500 लोग अपनी जान गवाते हैं इनमें 81% युवा लोग होते हैं. जितनी मौत किसी बीमारी के कारण होती है उतनी ही मौतें सड़क दुर्घटना के कारण भी होती हैं. इसके चलते सरकार का भी निरंतर प्रयास रहता है कि दुर्घटनाओं में जितनी मौतें होती हैं उनमें कमी लाई जाए इसी संदर्भ में जिला मुख्यालय में 31 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए रैली का आयोजन किया गया.