झुंझुनू.प्रदेश के मंडावा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस की रीटा चौधरी की जीत हुई है. उन्होंने भाजपा उम्मीदवार सुशीला सींगड़ा को हराया. बता दें कि मंडावा विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की प्रत्याशी रीटा चौधरी ने ना केवल जीत दर्ज की है बल्कि नया रिकॉर्ड भी बना डाला है. रीटा चौधरी ने मंडावा विधानसभा के इतिहास में सर्वाधिक बड़ी जीत दर्ज की है.
जानकारी के अनुसार रीटा चौधरी के इतने बड़े अंतर के जीत से पहले कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तथा उस समय जनता दल के टिकट पर मैदान में उतरे डॉक्टर चंद्रभान ने 29 हजार 480 के आसपास मतों से कांग्रेस की सुधा देवी को हराया था. वहीं, रीटा चौधरी के पिता व कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामनारायण चौधरी 7 बार मंडावा के विधायक रहे थे. लेकिन वे भी कभी इतनी बड़ी जीत दर्ज नहीं कर पाए थे. उनके मुकाबले ज्यादातर समय त्रिकोणीय और चतुर्थकोणीय हुआ करते थे और उसमें जीत जाते थे.