झुंझुनू. राजस्थान के सबसे बड़े ग्रामीण बैंक बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के झुंझुनू स्थित क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से शुक्रवार को क्षेत्र में कार्यरत 73 शाखाओं की व्यवसाय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में शाखाओं की वित्तीय वर्ष 2020-21 के तीन त्रेमासों की समीक्षा की गई. बैठक की अध्यक्षता बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक योगेश कुमार शर्मा ने की.
शर्मा नें बताया कि बैंक की जिले में कुल 94 शाखायें हैं. जिनमें से अधिकतर शाखायें सुदूरवर्ती इलाकों में आमजन को उत्कृष्ट बैंकिंग सुविधा उपलब्ध करवा रही हैं. बैंक की ओर से सरकार प्रायोजित योजनाओं तथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्य मंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना, N.R.L.M, N.U.L.M जिले में कार्यरत सभी बैंकों के मुकाबले अधिक ऋण वितरण कर उद्योगधंधों, महिला स्वयं सहायता समुखों तथा उधमियों को स्वरोजगार सृजन तथा आय संवर्धन में सहायता प्रदान की गई हैं.
पढ़ें-झुंझुनू: निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मियों ने किया विरोध प्रदर्शन
साथ ही किसानों की आय दुगनी करने के राष्ट्रीय अभियान के तहत कृषि आधारित गतिविधियों यथा एग्रो-फ़ूड एंड प्रोसेसिंग, डेयरी, पशुपालन, किसान वाहन तथा अन्य कृषि गतिविधियों हेतु भूमिहीन मजदूरों, सीमांत, लघु किसानों, बुनकरों एवं दस्तकारों हेतु विभिन्न ऋण प्रदान किये जाते हैं. साथ ही महिला सशक्तिकरण की दिशा में स्वंय सहायता समूहों के माध्यम से महिलों को स्वरोजगार प्रदान करने में बैंक की अग्रणी भूमिका रही हैं.
बैंक को लगातार तीसरे वर्ष मिला पुरस्कार