राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डीजीपी भूपेंद्र यादव ने खेतड़ी थाने का किया निरीक्षण...जवानों का पूछा हालचाल

राजस्थान के डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने बुधवार को हरियाणा बॉर्डर से सटे थानों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने खेतड़ी थाने में पहुंचकर जवानों से परिचय कर उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास किया.

खेतड़ी थाने का निरीक्षण,Inspection of Khetri police station

By

Published : Sep 25, 2019, 7:15 PM IST

खेतड़ी/झुंझुनूं. अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण करने के लिए राजस्थान के डीजीपी भूपेंद्र यादव ने बुधवार को हरियाणा बॉर्डर से सटे थानों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के लिए वह सुबह करीब 12 बजे खेतड़ी थाने में पहुंचे. उन्होंने खेतड़ी थाना पहुंचकर पुलिस के जवानों से बातचीत कर उनका परिचय जाना. इस दौरान उन्होंने थाने का निरीक्षण भी किया.

राजस्थान डीजीपी ने किया खेतड़ी थाने का निरीक्षण

निरीक्षण में डीजीपी भूपेंद्र यादव और एसपी गौरव यादव ने जवानों के साथ मेस में खाना खाकर मेस के हालात भी जाने. जानकारी के अनुसार बहरोड थाने से पपला गुर्जर को हथियारों के दम पर भगा ले जाने के बाद पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र सिंह यादव हरियाणा सीमा से लगे थानों का खुद निरीक्षण कर रहे हैं. इसी क्रम में खेतड़ी थाना के मालखाना में हथियारों की जानकारी प्राप्त की. उन्होंने सरकारी समान को अलग अलग कर सूचीबद्ध करने के दिशा निर्देश दिए.

पढ़ें.गहलोत सरकार ने जारी की 43 IPS अधिकारियों की तबादला सूची, जानें कौन कहां

इस दौरान उन्होंने ड्यूटी रजिस्टर और मुकदमों के बारे में भी जानकारी की. डीजीपी ने खेतड़ी थाने की मेस की जांच करते हुए खाना भी खाया. डीजीपी ने एक-एक जवानों से मिलकर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली. इस मौके पर उन्होंने जवानों से उनके रहने खाने की व्यवस्था के बारे में भी पूछा.

मीडिया से बात करते हुए डीजीपी ने बताया कि यह एक रूटीन जांच है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की समस्याएं, जवानों की समस्याओं को जानना यही हमारी पहली प्राथमिकता है. इस दौरान पुलिस के जवानों ने पुलिस कप्तान को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इस मौके पर आईजीपी एस सेन्गाथिर ,जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेंद्र मीणा ,डीएसपी मोहम्मद अयूब, खेतड़ी नगर थाना अधिकारी किरण सिंह यादव , एसआई सुनील कुमार ,एएसआई विद्याधर ,एसआई रोहिताश, हैड कॉन्स्टेबल राजेश भैरू गुर्जर सहित पुलिस के जवान मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details