झुंझुनूं.जिला मुख्यालय की विधानसभा सीट पर भाजपा में बगावत खुलकर सामने आ गई है. यहां पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से गत बार के बागी प्रत्याशी बबलू चौधरी उर्फ निषित कुमार को टिकट दिया गया है. इसके खिलाफ भारतीय जनता पार्टी की ओर से गत विधानसभा चुनाव के अधिकृत प्रत्याशी राजेंद्र सिंह भांबू ने अपने निवास पर सभा बुलाकर बगावत का एलान कर दिया. इसमें बड़ी बात यह है कि भारतीय जनता पार्टी से विधानसभा अध्यक्ष रही सुमित्रा सिंह के पुत्र राजीव सिंह उर्फ गुड्डू चौधरी ने भी बगावत का मंच शेयर किया है.
बागी प्रत्याशी की ओर से बुलाई की सभा में बड़ी संख्या में महिला व पुरुष मौजूद रहे. अब देखने वाली बात यह होगी कि भारतीय जनता पार्टी इस बगावत से किस तरह से निपटती है. इसके साथ ही जनता के आह्वान पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का निर्णय भी बागी प्रत्याशी राजेंद्र भांबू ने कर लिया है. वहीं बगावत के मंच से भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी को अपराधी बताया गया. मंच से कहा गया कि यदि झुंझुनू को अपराध के दलदल से बचाना है, तो पार्टी को टिकट बदलनी पड़ेगी.