राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनूः निजी संस्थानों ने सरेआम उड़ाई जिला कलेक्टर के आदेशों की धज्जियां, लोहार्गल मेले पर नहीं रखी छुट्टी - chidawa news

नगर में जिला कलेक्टर रवी जैन ने लोहार्गल में आयोजित मेले को लेकर शुक्रवार को स्कूलों में अवकाश की घोषणा की थी. लेकिन जिला कलेक्टर के इस आदेश की अवहेलना करते हुए प्राइवेट स्कूल संचालकों ने खूब धज्जियां उड़ाई.

publicly flouted the orders, chidawa news, झुंझुनू खबर

By

Published : Aug 30, 2019, 5:11 PM IST

चिड़ावा (झुंझुनू). नगर में जिला कलेक्टर रवी जैन ने लोहार्गल में आयोजित होने वाले इस मेले को लेकर शुक्रवार को स्कूलों में अवकाश की घोषणा की गई थी. लेकिन जिला कलेक्टर के इस आदेश की अवहेलना करते हुए प्राइवेट स्कूल के संचालकों ने खूब धज्जियां उड़ाई और अवकाश नहीं रखी गई.

प्राईवेट स्कूलों ने की जिला कलेक्टर की अवहेलना

जांच पड़ताल करने पर पता चला कि अधिकांश प्राइवेट स्कूल संचालित है. जिला कलेक्टर के आदेश की अवहेलना हुई. जैसे ही इस बात की पुष्टि हुई ब्लॉक शिक्षा विभाग में हड़कम्प मंच गया. आदेश होने के बावजूद संचालित स्कूलों में जाकर छुट्टी करवाई गई. साथ ही ब्लॉक शिक्षा विभाग ने जांच-पड़ताल के बाद चार स्कूलों को नोटिस भी जारी कर इन स्कूलों से जवाब मांगा है.

पढ़ें- स्पेशल स्टोरी: अलवर की मिट्टी से बने गणेश जी की विदेशों में हो रही पूजा

पता चला कि जिले के कुछ स्कूलों में कक्षाएं सूचारु रुप से संचालित हो रही थी. इनमें चिड़ावा कस्बे में संचालित निजी शिक्षण संस्थान, अंग्रेजी माध्यम स्कूल डालमिया, विद्या मंदिर (डीवीएम), लोहिया स्कूल, एमडी स्कूल, किशोरी इंटरनेशनल स्कूल, चिड़ावा हायर सैकड्ररी स्कूल, चिड़ावा कॉलेज , नेहरू बाल मंदिर आदि स्कूल और कॉलेजों में जिला कलेक्टर के आदेश के बावजूद भी अवकाश नहीं रखी गई थी.

पढ़ें- नकली एयर गन की नोक पर राहगीरों को लूटने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार

ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि जिला कलेक्टर के आदेशों के बावजूद भी जो निजी शिक्षण संस्थान संचालित थी. सूचना मिलने पर जाकर उनमें छुट्टियां करवाई गई. साथ ही चार स्कूलों को नोटिस भी जारी किये गए. इनमें डीवीएम स्कूल, लोहिया स्कूल, एमडी स्कूल और किशोरी इंटरनेशनल स्कूल शामिल हैं. कार्रवाई हेतू जिला कलेक्टर और एसडीएम को भी रिपोर्ट भेज दी गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details