झुंझुनू.शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत बुधवार देर रात टीम ने मंडावा मोड़ और पीरूसिंह सर्किल पर कार्रवाई कर बीकानेर से आ रहा मावा और रसगुल्ले के पीपे जब्त किए हैं. सीएमएचओ के अनुसार देर बीकानेर से आ रहे 98 पीपे रसगुल्ले और मावा के जब्त कर सीएमएचओ कार्यालय रखवाएं गए हैं. बताया जा रहा है कि पहली बस से करीब 60 पीपे जप्त करने के बाद दूसरी बस वालों को पहले ही सूचना मिल गई और ऐसे में झुंझुनू से 5 किलोमीटर पहले ही पीते उतार दिए गए. लेकिन तब तक टीम वहां पहुंच गई और वहीं पर जब्ती कर ली गई.
इससे पहले सुबह जिला मुख्यालय पर विभिन्न दूध बेचने वालों की जांच की गई. जिसमें कालेरा का बास निवासी हरफूल, बुडाना के राम प्रसाद, कायस्तपूरा के किशन लाल और बाजला के महेन्द्र का दूध सही पाया गया. जलिमपुरा के राजबीर के दुग्ध पानी मिला जिसके बाद नष्ट कराया गया. सखी महिला मिल्क प्रड्यूसर कंपनी की गाड़ी को रोककर जांच की गाड़ी में दूध की सप्लाई नहीं मिली. कायस्तपुरा के भवानी शंकर के दूध में पानी मिला जिसके बाद उसका सैंपल लिया गया.