राजस्थान

rajasthan

झुंझुनूः पुलिस ने बीकानेर से आ रहे मावे को किया जब्त

By

Published : Nov 12, 2020, 4:20 AM IST

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत बुधवार देर रात टीम ने मंडावा मोड़ और पीरूसिंह सर्किल पर कार्रवाई कर बीकानेर से आ रहा मावा और रसगुल्ले के पीपे जब्त किए हैं. सीएमएचओ के अनुसार देर बीकानेर से आ रहे 98 पीपे रसगुल्ले और मावा के जब्त कर सीएमएचओ कार्यालय रखवाएं गए हैं.

Jhunjhunu latest news, Jhunjhunu Hindi News
बीकानेर से आ रहे मावे को किया जब्त

झुंझुनू.शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत बुधवार देर रात टीम ने मंडावा मोड़ और पीरूसिंह सर्किल पर कार्रवाई कर बीकानेर से आ रहा मावा और रसगुल्ले के पीपे जब्त किए हैं. सीएमएचओ के अनुसार देर बीकानेर से आ रहे 98 पीपे रसगुल्ले और मावा के जब्त कर सीएमएचओ कार्यालय रखवाएं गए हैं. बताया जा रहा है कि पहली बस से करीब 60 पीपे जप्त करने के बाद दूसरी बस वालों को पहले ही सूचना मिल गई और ऐसे में झुंझुनू से 5 किलोमीटर पहले ही पीते उतार दिए गए. लेकिन तब तक टीम वहां पहुंच गई और वहीं पर जब्ती कर ली गई.

बीकानेर से आ रहे मावे को किया जब्त

इससे पहले सुबह जिला मुख्यालय पर विभिन्न दूध बेचने वालों की जांच की गई. जिसमें कालेरा का बास निवासी हरफूल, बुडाना के राम प्रसाद, कायस्तपूरा के किशन लाल और बाजला के महेन्द्र का दूध सही पाया गया. जलिमपुरा के राजबीर के दुग्ध पानी मिला जिसके बाद नष्ट कराया गया. सखी महिला मिल्क प्रड्यूसर कंपनी की गाड़ी को रोककर जांच की गाड़ी में दूध की सप्लाई नहीं मिली. कायस्तपुरा के भवानी शंकर के दूध में पानी मिला जिसके बाद उसका सैंपल लिया गया.

पढ़ेंःबीकानेर में स्वास्थ्य विभाग ने नामचीन बेकरी पर मारा छापा, मिला एक्सपायरी डेट का सामान

इसके बाद टीम ने पिलानी पहुंचकर एक स्वीट्स होम पर कार्रवाई कर कलाकंद और सोहन पापड़ी का सैंपल लिया. यहां पर 30 किलो कलाकंद और 80 किलो सोहन पापड़ी नष्ट कराई. इसके बाद टीम चिड़ावा के गोगाजी की ढाणी पहुंचकर ख्याली एक मिष्ठान भंडार पर पहुंचकर मावे का सैंपल लिया. टीम ने शिकायत पर चिड़ावा के ही एक और मिष्ठान भंडार पर जांच की और मावे का सैंपल लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details