राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नाबालिग से दुष्कर्म और उसके पिता की हत्या का खुलासा, पुलिस ने दोनों ही मामले के आरोपियों को किया गिरफ्तार

झुंझुनूं के नवलगढ़ थाना क्षेत्र में नाबालिग बालिका से दुष्कर्म करने वाले आरोपी धर्मपाल नेहरा उर्फ होशियारसिंह और पीड़ित बालिका के पिता की आपसी रंजिश के चलते हत्या करने वाले आरोपी मनोहरलाल को भी पुलिस ने गिरफ्तार‌ कर लिया है. दोनों ही मामले पूरी तरह से अलग-अलग हैं.

झुंझुनू में रेप, नवलगढ़ में रेप, rape in jhunjhunu, rape in nawalgarh, झुंझुनू में बच्ची के साथ दुष्कर्म, rape with a girl in Jhunjhunu

By

Published : Oct 1, 2019, 3:10 PM IST

नवलगढ़ (झुंझुनूं).थाना क्षेत्र में एक नाबालिग से दुष्कर्म और उसके बाद उसके पिता की आपसी रंजिश के तहत हत्या के मामले में पुलिस ने दो अलग-अलग मामले में दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार‌ कर लिया है. पुलिस ने नाबालिग बालिका से दुष्कर्म के आरोपी और पीड़ित बालिका के पिता के हत्यारे आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है. सीआई महावीरसिंह राठौड़ ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 8 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म के आरोपी और पीड़िता के पिता की हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह दोनों ही मामले अलग-अलग है.

नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

दुष्कर्म के आरोपी धर्मपाल नेहरा उर्फ होशियार सिंह पुत्र भंवरलाल नेहरा निवासी सेठवाली प्याऊ को रघुनाथगढ़‌ जिला सीकर की पहाड़ियों से गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं पीड़िता के पिता की हत्या के आरोपी मनोहरलाल को देवीपुरा में स्थित फगोड़ियों की ढाणी के एक परिचित के घर से गिरफ्तार कर लिया गया. इस संबंध में दुष्कर्म की रिपोर्ट पीड़िता की मां ने और हत्या की रिपोर्ट मृतक के बड़े भाई सुरेंद्र कुमार ने दर्ज कराई है.

पढ़ेंः मंडावा विधानसभा उपचुनाव: प्रत्याशियों ने भरा नामांकन, मंगलवार को होगी पत्रों की जांच

जानकारी के अनुसार दुष्कर्म पीड़िता और उसके छोटे भाई को आरोपी घर पर पढ़ाने आता था. रोज की तरह वह जब दोनों बच्चों को‌ पढ़ा रहा था, इसी दौरान पीड़िता का भाई बाहर खेलने चला गया था. तभी आरोपी होशियार सिंह ने मासूम के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे दिया. परिजनों ने इस घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई. पुलिस टीम की समझाइश पर पीड़िता के परिजनों को थाने पर भिजवाया गया. थाने पर पहुंचने पर तत्काल पीड़िता का मेडिकल करवाया गया.

इसी दौरान सूचना मिली कि पीड़िता के पिता को रास्ते में मनोहरलाल ने आपसी रंजिश के चलते किसी नुकीली चीज से कई वार कर घायल कर दिया है. पीड़िता का पिता कुछ कागज लेने के लिए अपने घर जा रहा था. घायल अवस्था में पीड़िता के पिता को नवलगढ़ लाया गया, जहां से उसे सीकर रैफर कर दिया गया. सीकर पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, एएसपी नरेंद्र मीणा और डीएसपी रामचंद्र मूंड ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.

पढ़ेंः वंशवाद पर बेनीवाल का कांग्रेस को जवाब, कहा- नारायण को टिकट देना मेरा नहीं लोगों का फैसला

वहीं नाबालिग के साथ दुष्कर्म का आरोपी होशियार सिंह पहले अपने ननिहाल परसरामपुरा जा छिपा और उसके बाद रविवार दोपहर बाद रघुनाथगढ़ की पहाड़ियों की तरफ चला गया. वहीं दूसरी ओर मृतक की हत्या का आरोपी हत्या के बाद अपनी पत्नी और बच्चों को‌ लेकर फगोड़ियों की ढाणी स्थित एक परिचित के घर जा छिपा. दोनों ही आरोपियों को मोबाइल लोकेशन के आधार पर पकड़ा गया.

बताया जा रहा है कि नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर उसके परिजनों ने हमला कर दिया. हमला करने वालों में महिलाएं भी शामिल थीं. सोमवार अलसुबह आरोपी के घर दबिश देने गई पुलिस टीम पर दुष्कर्म के आरोपी के परिजनों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी थी. साथ ही सीआई राठौड़ पर भी हमला किया. हालांकि वे बाल-बाल बच गए. पुलिस ने बताया कि हमले में शामिल नरेंद्र कुमार, अनिल कुमार समेत 10-15 लोगों के खिलाफ राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मुकदमा दर्ज किया गया है.

पढ़ेंः एडीजे के पति के साथ मारपीट के मामला में अभिभाषक संघ चिड़ावा ने एसडीएम को दिया ज्ञापन

सीआई महावीरसिंह राठौड़ ने बताया कि रेंज आईजी एस सेंगाथिर, एसपी गौरव यादव और डीएसपी रामचंद्र मूंड के निर्देशन में नाबालिग बालिका के साथ हुए बलात्कार और पीड़िता के पिता की हत्या के सनसनीखेज अपराध में तत्काल पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने मोबाइल लोकेशन और करीब एक दर्जन जगहों पर दबिश देकर दोनों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details