राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर और झुंझुनू में चोरी करने वाले 2 शातिर चोर गिरफ्तार

झुंझुनू और सीकर जिले में चोरी के कई वारदातों को अंजाम देने वाले 2 शातिर चोरों को खेतड़ी में पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस की पुछताछ में चोरों ने पुराने चोरियों को भी कबूला है. बता दें कि चोरों ने 7 अक्टूबर को एक चोरी के वारदात को अंजाम दिया था. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार किया है.

police arrested 2 vicious thieves in Khetri, खेतड़ी में दो चोर गिरफ्तार

By

Published : Oct 10, 2019, 2:33 PM IST

खेतड़ी (झुंझुनू). सीकर और झुंझुनू जिलों में आधा दर्जन वारदातों में सोने-चांदी के आभूषण और नकदी चुराने वाले दो आरोपियों को खेतड़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वारदात को अंजाम देने वाले दोनों शातिर चोर सुबह 7 से लेकर 11 बजे तक ही चोरी करते थे.

खेतड़ी में दो चोर गिरफ्तार

खेतड़ी थाना अधिकारी शीशराम मीणा ने बताया कि 7 अक्टूबर को राजेंद्र सैनी ने घर में चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. रिपोर्ट में पीड़ित ने बताया कि चोरी के बारदात के दिन वह वह बबाई गया हुआ था और उसक परिवार पुराने मकान पर गया हुआ था. जब वह घर आया तो घर के ताले टूटे हुए थे, सामान अस्त-व्यस्त बिखरा पड़ा हुआ था. वहीं समान चेक किया तो 38 हजार 500 रुपए, 3 जोड़ी पायजेब, एक सोने की अंगूठी, दो चांदी की अंगूठी, एक सोने का मंगलसूत्र चोर चोरी करके ले गया. जिस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई.

ये पढ़ें: झालावाड़ की मासूम गीता का दर्द : माता-पिता का साथ छीना, अब कुपोषण की चपेट में, आंखों की रोशनी भी हो गई कमजोर

साथ ही थाना अधिकारी ने बताया कि पिछले 3 महीने से खेतड़ी क्षेत्र में अजीब तरीके से कई चोरियां हुई. इसको देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक जयपुर रेंज एस सिंगाथिर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए झुंझुनू पुलिस कप्तान गौरव यादव को निर्देशित कर विशेष टीम का गठन करने के लिए कहा.

ये पढ़ें: राजस्थान की IAS अधिकारी के पति की कार में मिली चरस, जांच में जुटी दिल्ली पुलिस

थाना अधिकारी शीशराम मीणा के नेतृत्व में सुनील कुमार और रोहिताश सिंह और 3 लोगों की टीम गठित कर चोरी की वारदातों का खुलासा करने के लिए मामले की जांच की गई. आस पड़ोस के लोगों से जानकारी जुटाकर मुखबिर से सूचना के आधार पर बुधवार को स्थानीय आरोपी शिवलाल अग्रवाल और देवेंद्र सिंह को हिरासत में लिया पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ की. वहीं दोनों बदमाशो ने चोरी करना कबूल किया. साथ ही दोनों ने झुंझुनू और सीकर जिले में कई बड़ी चोरियों को अंजाम देना भी कबूल किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details