राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

वैक्सीनेशन के लिए मतदान से अधिक उत्साहित दिखे 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोग, लगी कतार

झुंझुनू में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण तेजी से किया जा रहा है. बुधवार को जिले में 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई. वैक्सीन लगवाने के लिए काफी संख्या में लोग जुटे.

45 से अधिक आयु वालों को वैक्सीन,  वैक्सीनेशन के लिए कतार, Vaccination camp at Jhunjhunu,  Vaccines for those over 45 age , Queue for vaccination
झुंझुनू में वैक्सीनेशन शिविर

By

Published : May 12, 2021, 10:40 PM IST

झुंझुनू. जिले में 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों को दूसरे डोज का टीका लगने के लिए भीड़ दिखाई दी. लोगों में अब डर नहीं उत्साह था. वे जानते हैं कि कोरोना संक्रमण से बचना है तो इससे बेहतर उपाय कोई हो नहीं हो सकता है. पुरोहितों की बगीची में आज किए गए टीकाकरण कार्यक्रम में ढाई सौ लोगों का पहुंचना यह सब साबित करता है कि टीकाकरण के लिए लोग पूरी तरह से सजग व सचेत हैं.

250 लोगों को लगी दूसरी डोज

स्थानीय चूना चौक स्थित पुरोहितों की बगीची में झुंझुनू नागरिक मंच, चुणा चौक विकास समिति एवं चिकित्सा विभाग के संयुक्त तत्वावधान व पार्षद संजय पारीक एवं शिवचरण पुरोहित के संयोजन में यह वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया. इसमें 250 कोविड-19 के 45 वर्ष उम्र से अधिक आयु के टीकों की दूसरी डोज लगी. नागरिक मंच के उमाशंकर महमियां ने बताया कि टीकाकरण का शुभारंभ चंचल नाथ टीले के पीठाधीश्वर ओम नाथ महाराज, विचार नाथ महाराज, भाजपा नेता विशंभर पूनिया, भाजपा जिला प्रवक्ता कमलकांत शर्मा एवं समाजसेवी सुभाष पारीक ने फीता काटकर तथा टीका लगवाकर किया.

पढ़ें:Rajasthan Corona Update : राजस्थान में बीते 24 घंटे में मिले 16384 कोरोना संक्रमित, 164 मरीजों की हुई मौत

सांसद ने किया शिविर का निरीक्षण

शिविर का सांसद नरेंद्र कुमार खीचड़ ने निरीक्षण किया व टीका लगवाने वाले लोगों को सरकार व प्रशासन की ओर से जारी दिशा-निर्देश का पालन करते हुए मास्क लगाने व निश्चित दूरी बनाकर रहने की बात समझाई. महमिया ने बताया कि पूर्व में 5 अप्रैल को लगे तीन दिवसीय शिविर में लगभग एक हजार लोगों को टीके का पहला डोज लगा था जिसका दूसरा डोज आज आयोजित शिविर में लगाया गया.

पढ़ें:पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी ने 18+ के टीकाकरण में भेदभाव का लगाया आरोप

अग्रसेन भवन में टीकाकरण के दूसरे दिन 192 लोगों ने लगवाया टीका

अग्रवाल समाज समिति झुंझुनू के तत्वावधान में आज महाराजा अग्रसेन मार्ग स्थित अग्रसेन भवन में दो दिवसीय टीकाकरण को वैक्सीन द्वितीय शिविर का समापन किया गया. द्वितीय दिवस पर शिविर में टीकाकरण के लिए लोगों में खासा उत्साह नजर आया. समिति अध्यक्ष सम्पत चुड़ैलावाला एवं सचिव कमल अग्रवाल ने बताया कि शिविर में 45 साल से ऊपर के व्यक्तियों के लिए आयोजित शिविर में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक कोविड-19 का टीकाकरण कोवैक्सीन के साथ 192 को किया गया. शिविर समापन पर परख सोप इंडस्ट्रीज के प्रमोद खंडेलिया सौजन्य से चिकित्सा कर्मी टीम का परख सोप के प्रोडक्ट का गिफ्ट हैंपर भेंट कर सम्मान किया गया.

क्लब पीआरओ एमजेएफ लॉयन डॉ.डीएन तुलस्यान ने बताया कि सीएमएचओ द्वारा नियुक्त शिविर प्रभारी डॉ. डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर सियाराम पूनिया के सानिध्य में एएनएम सुधीरा, बलकेश, सुमन राजावत, कमलेश, मनजीत एवं मेल नर्स संदीप, आशा सहयोगिनी ज्योति एवं लक्ष्मी सहित अनुभवी चिकित्सा कर्मी टीम की ओर से लोगों का टीकाकरण किया गया. शिविर में सीनियर सिटीजन का विशेष ध्यान रखा गया एवं सरकार की कोरोना गाइडलाइन को समझाते हुए पूरे सोशल डिस्टेंस एवं मास्क का भी ध्यान रखा गया. शिविर को सफल बनाने में अध्यक्ष सम्पत चुड़ैलावाला, सचिव कमल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राजेश केजडीवाल, संयोजक अनिल केजडीवाल, शिवचरण हलवाई, सुनील गुप्ता, डॉ. डीएन तुलस्यान सहित अग्रवाल समाज समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने सेवा कार्य में सहयोग किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details