झुंझुनू.मंडावा विधानसभा उप चुनाव के मतदान के दौरान जिले के लोगों में खासा उत्साह देखनो को मिला. यहां मतदान करने आए लोगों को देखकर प्रेरणा ली जा सकती है. खास बात ये है कि मतदान करने में 80 से 100 साल तक के बुजुर्ग भी पीछे नहीं हटे और युवाओं का जोश तो देखते ही बनता है. यहां तक की बीमार व्यक्ति भी अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए मतदान स्थल तक पहुंचे.
इस दौरान महिलाएं भी बढ़-चढ़कर कर हिस्सा लेती नजर आईं. बता दें कि मंडावा विधानसभा शेखावाटी का वो इलाका है, जहां सीकर, चुरू और झुंझुनू की सरहदें मिलती हैं. यह इलाका जाट बाहुल है और इसलिए लाल चुनरी इनके पहनावे का हिस्सा है. मतदाम करने आए आसपास के लोग सरकार की तारीफ करते नजर आए. गांव के प्रधान ने बताया कि उनके गांव की सड़के सही हालत में हैं और उन्हें अच्छी सुविधाएं मिल रही हैं.