झुंझुनू.नालसा के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झुंझुनू के निर्देशन में कोविड- 19 के संक्रमण को देखते हुए नालसा की 10 कल्याणकारी स्कीमों पर ऑनलाइन सिस्को वैबेक्स मीटिंग एप के माध्यम से चलाए जा रहे अभियान के जरिए नालसा स्कीम के तहत अधिवक्ता बाबुलाल कुमार, कुलभान पूनिया, तालुका विधिक सेवा समिति पिलानी की तरफ से पैनल अधिवक्ता, पीएलवी, न्यायालय कर्मचारीगण और आमजन को ऑनलाइन माध्यम से नालसा एसिड हमलों से पीड़ितों के लिए चलाई जा रही स्कीम की जानकारी दी गई. इस दौरान एसिड हमलों के पीड़ितों को निर्धारित प्रावधानों से अवगत करवाया गया.
इस दौरान बताया गया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य एसिड हमलों के पीड़ितों को राष्ट्रीय, राज्य, जिला और तालुका स्तरों पर क्षतिपूर्ति के लिए विभिन्न मौजूदा विधिक प्रावधानों और योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए विधिक सहायता व प्रतिनिधित्व प्रदान करना. एसिड़ हमलों से पीड़ितों को चिकित्सा सुविधाएं और पुनर्वास सुविधाएं प्राप्त करने में सक्षम बनाना, अंतरालों, आवश्यकताओं का पता लगाने के लिए और उपयुक्त प्राधिकारियों को सुझाव देने के लिए विभिन्न योजनाओं, कानूनों आदि का अध्ययन करने के लिए शोध करना आदि है.
यह भी पढ़ें:झुंझुनूः जंजीरों से बांधकर रखना पड़ रहा है मासूम बेटे को, माता पिता की आंखों में मदद के आंसू